नालंदा में 288 पदों के लिए बंपर वैकेंसी.. सिर्फ इंटरव्यू से होगी भर्ती..

0

नालंदा जिला में कोरोना काल में बंपर वैकेंसी निकाली गई है। ये वैकेंसी जिला प्रशासन की ओर से निकाली गई है। खास बात ये है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगा। सिर्फ इंटरव्यू के जरिए भर्ती होगी। इसमें डॉक्टर,डाटा एंट्री ऑपरेटर, फर्मासिस्ट, टेक्निशियन,वार्ड अटेंडेंट,नर्स और हेल्पर समेत कई पद शामिल हैं

किन पदों के लिए कितनी वैकेंसी
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 25 पद
चिकित्सा पदाधिकारी- 25 पद
आयुर्वेद चिकित्सक -15 पद
होमियोपैथ चिकित्सक- 9 पद
यूनानी चिकित्सक -6 पद
फार्मासिस्ट- 20 पद
बीएससी (नर्सिंग)- 4 पद
प्रयोगशाला प्रावैधिकी- 30 पद
ICU टेक्निशियन- 4 पद
वार्ड अटेंडेंट- 20 पद
मल्टी परपस हेल्पर- 10 पद
जीएनएम-40 पद
एएनएम- 80

किस पद के लिए कितना वेतन
विशेषज्ञ चिकित्सक में पीजी डॉक्टरों को सात हजार रुपये, एवं डिप्लोमा को पांच हजार रुपये तथा सामान्य एमबीबीएस चिकित्सक को चार हजार प्रतिदिन प्रति शिफ्ट के अनुसार भुगतान किया जाएगा। इनके अलावा आयुष डॉक्टरों को 44 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इनके अलावा आईसीयू टेक्निशियन को 20 हजार प्रतिमाह, प्रयोगशाला प्रावैधिकी को 12 हजार प्रति माह,फार्मासिस्ट को 12 हजार प्रति माह, बीएससी (नर्सिंग) को दो हजार रुपये प्रति दिन प्रति शिफ्ट, जीएनएम को 15 सौ रुपये और एएनएम को हजार रुपये प्रति शिफ्ट प्रति दिन दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए-शिक्षक नियोजन पर गुड न्यूज.. हाईकोर्ट में झुक गई सरकार

संविदा के तहत होगी नियुक्ति
जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। उन सभी पदों पर संविदा के तहत नियुक्ति होगी। उनका भी फिक्स कर दिया गया है। शुरुआत में ये तीन महीने के लिए होगा।

इसे भी पढ़िए-बिहार में डाक विभाग में बंपर वैकेंसी.. लॉटरी से मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए कैसे ?

कब किस पद का इंटरव्यू
विशेषज्ञ चिकित्सक(पीजी )- 31 मई
विशेषज्ञ चिकित्सक(डिप्लोमा)- 31 मई
सामान्य चिकित्सक(एमबीबीएस)- 31 मई
आयुष चिकित्सक- 1 जून
फर्मासिस्ट- 1 जून
नर्स (बीएससी नर्सिंग)- 2 जून
प्रयोगशाला प्रावैधिकी- 2 जून
आई सी यू टेक्निशियन- 2 जून
वार्ड अटेंडेंट- 3 जून
मल्टी परपस हेल्पर- 3 जून
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 4 जून
नर्स जीएनएम 5 जून
नर्स एएनएम- 7 जून (A से M तक )
नर्स एएनएम- 8 जून (N से Z तक )

इसे भी पढ़िए-शादी में तेजाबकांड: दूल्हन के प्रेमी ने दू्ल्हे पर फेंका तेजाब.. जानिए पूरा मामला

चयन के बाद देना होगा शपथपत्र
चयन के बाद अभ्यर्थियों को शपथपत्र भी देना होगा। जिसमें अभ्यर्थी चयन के आधार पर संविदा/नियमित नियुक्ति का दावा नहीं करेंगे। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए-नालंदा,नवादा,शेखपुरा और पटना जिला से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर..

नालंदा डीएम ने क्या कहा
नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के मुताबिक प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में ये पूर्णतः अस्थाई वैकेंसी है। जिसमें आगामी 3 माह के लिए चयन किया जाएगा। 31 मई को सुबह 11 बजे से विभिन्न पदों के लेकर वॉक इन इंटरव्यू होगा। इसका मकसद मानव बल की कमी से निपटना है। ताकि कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी और उनका सही उपचार हो सकेगा। उन्होने कहा कि जिन कर्मियों का चयन होगा उन स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को तय मानदेय दिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…