आजकल अचानक मौत की ख़बर आए दिए आ रही है.. कभी कोई चलते चलते गिर गया और उसकी मौत हो गई.. कभी कोई डांस करते करते गिर पड़ा और फिर कभी न उठ सका.. तो कोई क्रिकेट खेलते खेलते मौत की नींद सो गया.. अब एक नया मामला सामने आया है.. जब शादी के दौरान दूल्हे ने लड़की मांग में सिंदूर भरा वैसे ही उसकी मौत हो गई..
क्या है मामला
बड़ी धूमधाम से विनीत की शादी हो रही थी.. 31 साल का विनीत उर्फ दिलीप प्रकाश पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था.. उसकी शादी झारखंड की रहने वाली 25 साल की आयुषी से हो रही थी… शादी के दिन सबकुछ ठीक चल रहा था.. घर में खुशियां मनायी जा रही थी.. वरमाला से लेकर दूसरी रस्म भी हंसी खुशी हो गई..
इसे भी पढ़िए-अगर बाबा बागेश्वर की कथा सुनने जाना है.. तो इस रुट से जाइए.. सीधे बाबा तक पहुंच जाएंगे
सिंदूरदान के बाद मौत
शादी की सारी रस्में भागलपुर के मिरजानहाट इलाके में हो रही थी..वरमाला के पहले बारातियों ने जमकर डांस किया.. खूब मस्ती हुई.. हंसी मजाक भी हुआ.. देर रात को सिंदूरदान की रस्म भी हो गई.. फिर अचानक दूल्हे की मौत हो गई..
इसे भी पढ़िए-बिहार में बदल गए जमीन-मकान की रजिस्ट्री के नियम.. अब रजिस्ट्री कराने के लिए क्या करना होगा ?
सिंदूरदान के बाद क्या हुआ
ये चौंकाने वाली घटना मिरजानहाट के शीतला स्थान चौक स्थित मातेश्वरी पैलेस में हुई। सिंदूरदान के बाद दुल्हन की विदाई की तैयारी चल रही थी.. तभी दूल्हा बाथरुम गया और जैसे ही बाथरूम से लौटकर कुर्सी पर बैठा.. वो बेहोश होकर होकर गिर पड़ा।
इसे भी पढ़िए-प्रेमी और प्रेमिका का बेरहमी से कत्ल.. फिर टायर से बांधकर जला दिया.. जानिए पूरा मामला
हार्ट अटैक से मौत
घरवालों ने दूल्हे को इलाज के लिए तुरंत जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए.. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विनीत का हार्ट रपचर(heart rapture-हार्ट का फटना) हुआ था। उसके हार्ट की झिल्ली में चारों ओर खून भर गया था।डॉक्टरों के अनुसार, अगर पहले से ही बीमारी हो, तो जरा से प्रेशर से हार्ट फट जाता है।
इसे भी पढ़िए-JDU विधायक के कुत्ता( DOG)की निकली शवयात्रा.. फूट फूट कर रोया पूरा परिवार.. जानिए पूरा मामला
दुल्हन बेसुध
दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बदहवास होकर अस्पताल पहुंची। वो रोते हुए सिर्फ यही कह रही थी कि तुमको जाना ही था, तो मेरी जिंदगी में क्यों आए?
दूल्हे के पिता ने क्या कहा
विनीत के पिता मुकुंद मोहन झा के मुताबिक शादी के एक दिन पहले भी उसे सीने और गले में दर्द उठा था.. लेकिन लोग मामूली दर्द समझकर अनदेखा कर दिए थे.. दिलीप प्रकाश दिल्ली में जॉब करता था। सिंदूरदान के बाद चाय पीने से पहले दिलीप ब्रश करके लौटा था।