आपने किसी व्यक्ति के मौत पर अंतिम आत्रा तो कई बार देखा होगा और उसके बारे में पढ़ा भी होगा.. लेकिन शायद पहली बार सुना होगा कि किसी डॉगी यानि कुत्ता की शवयात्रा निकाली गई है । वो भी कुत्ता कोई स्ट्रीट डॉग यानि गली का कुत्ता नहीं था बल्कि जेडीयू विधायक का डॉगी था।
बाहुबली विधायक के कुत्ते का शवयात्रा
जेडीयू विधायक के कुत्ते की आज मौत हो गई.. जिसके बाद घर में मातम पसर गया। हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम यात्रा निकाली गई.. जिसमें जेडीयू विधायक, उनके पति और बेटे ने अर्थी को कंधा दिया।
क्या है मामला
मामला पूर्णिया के रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती की है। जिनके डॉगी की मौत हो गई.. डॉगी का नाम कृष्णा था और उसकी मौत से घर में मातम पसर गया.. पूरा माहौल गमगीन था. जिसके बाद शव यात्रा निकाली गई.. अपने कुत्ते को अंतिम विदाई देते हुए पूर्व मंत्री और उनके पति अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए।
विधायक ने शेयर किया पोस्ट
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक बीमा भारती ने लिखा कि आज हमारे घर के लाडले कृष्णा हम सभी को छोड़कर परलोक चले गए। 2004 में हमारे पति अवधेश मंडल जी उसको लेकर आए थे, और देखते ही देखते वो हम सभी का वफादार बन गया था।
कुत्ता पर भी FIR
बीमा भारती ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि कृष्णा ने वफादारी इतनी की जब हमारे पति के ऊपर ब्लॉक परिसर में वाद विवाद हुआ था, तो उस दौरान दूसरे पक्षों ने हमारे कृष्णा को भी FIR में नामजद किया था।
घर का लाडला था कृष्णा
बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृष्णा घर का चहेता था। घर के सभी सदस्य उसे परिवार का हिस्सा मानते थे। करीब 19 साल से पेट डॉग कृष्णा परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह साथ रह रहा था। उम्र होने की वजह से कृष्णा की मौत हो गई।
अवधेश मंडल ने क्या कहा
कृष्णा की मौत के बाद परिवार ने मिलकर कृष्णा के अंतिम संस्कार का फैसला लिया। अवधेश मंडल ने कहा वे उसे 2004 में जब खरीदकर लाए थे। जब वो बहुत छोटा था। अब उसकी मौत से पूरे परिवार में मायूसी छाई है।