
शेखपुरा जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात कोरमा थाना क्षेत्र के सारे गांव में हुई है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ठेकेदार महेश की हत्या
गंगौर गांव के रहने वाले महेश सिंह पीएचईडी में ठेकेदार करते थे। कोरमा थाना क्षेत्र के सारे गांव में उनका चापाकल लगाने का काम चल रहा है। वो सारे गांव में अपना काम देखने गए थे। इसी दौरान रात करीब 10 बजे के आसपास पैदल ही आए दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना में ठेकेदार महेश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद तनाव
वारदात की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। तो वहीं, स्थानीय लोग घटना के बाद उग्र हो गए। लोगों ने मौके पर मौजूद एक स्थानीय निवासी सुसुम पंडित द्वारा अपराधियों की पहचान बताने से इंकार के बाद जमकर पिटाई कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंच सुसुम पंडित को लोगों के कब्जे से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
कोरमा थाना प्रभारी गणेश सिंह ने बताया कि ठेकेदार की हत्या किस कारण हुई है इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में एक को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।