बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल, बह गए कोरोना जांच के सैंपल

0

बिहार के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. जिसका असर अब स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ने लगा है । बारिश की वजह से आरा सदर अस्पताल परिसर जलमग्न हो गया. साथ ही कोरोना जांच के लिए दो दिनों का कलेक्ट किया गया सैम्पल पानी में ही बह गया।

इसे भी पढ़िए-विधायक आवास में गुंडागर्दी, ड्राइवर-खलासी को बांधकर पीटा.. जानिए पूरा मामला

आरा सदर अस्पताल की बदहाली
बदहाली की ये तस्वीर बिहार के आरा सदर अस्पताल की है. भारी बारिश से सदर हॉस्पिटल में जलजमाव हो गया है जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मेडिकल, सर्जिकल और ओपीडी के सामने लगभग एक फुट पानी जमा गया था। आने-जाने में भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

इसे भी पढ़िए-ब्लेड से काटा युवती का प्राइवेट पार्ट, कई अंगों को भी किया जख्मी..

बह गई कोरोना जांच के सैंपल
परिसर में भरे पानी में स्वाब सैंपल का किट तैर रहा था। आयुष्मान भवन के बगल में कोरोना के स्वाब सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए रखा गया था। तेज बारिश में दो दिनों का सैंपल बह गया। इसके बाद तो अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई। बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर पंप लगा पानी निकाला गया। इसके बाद स्वाब को आइस बॉक्स में रखा गया। बताया जाता है कि 5 और 6 जुलाई को लगभग तीन सौ स्वाब सैंपल लिया गया था।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…