बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर अनुमंडल स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है । सामान्य प्रशासन विभाग ने 36 बिहार प्रशासनिक सेवा के 36 अनुमंडल स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. ट्रांसफर पोस्टिंग के सभी अधिकारी ADM और SDM लेवल के बताए जा रहे हैं.
नालंदा में किसका किसका तबादला हुआ
1. राजगीर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग को उनके पद से हटाते हुए राजगीर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है ।
2. वहीं बिहारशरीफ के अपर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी को भी उनके पद से हटाकर अब बिहारशरीफ का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है ।
3. हिलसा के अपर अनुमंडल पदाधिकारी शशांक राज को भी उनके पद से हटाकर अब हिलसा का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है ।
इसे भी पढ़िए-बिहार में कुछ छूट के साथ 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ा.. जानिए क्या-क्या छूट मिली
नवादा में किस-किस का तबादला
1. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रशांत अभिषेक को अब नवादा सदर का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी बनाया दिया गया है। प्रशात अभिषेक इससे पहले नवादा सदर के अपर अनुमंडल अधिकारी के पद पर तैनात थे।
2 संतन कुमार सिंह को रजौली का नया अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है । इससे पहले वे गया के टेकारी के अपर अनुमंडल पदाधिकारी पद पर तैनात थे
पटना जिला में किस-किस का तबादला
1. पटना जिला के बाढ़ के अपर अनुमंडल अधिकारी मोहम्मद इमरान का तबादला कर दिया गया है । उन्हें छपरा जिला भेज दिया गया है । मोहम्मद इमरान को छपरा सदर का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है।
2. वहीं, राजेश कुमार को बाढ़ का अपर अनुमंडल अधिकारी बनाया गया है । राजेश कुमार इससे पहले बेगुसराय सदर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी थे।
3. पालीगंज के अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है । उन्हें अब पालीगंज का ही अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है।
और कौन कहां के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी बने
1. धमेंद्र कुमार- मंझौल बेगूसराय
2. योगेंद्र कुमार- पीरो भोजपुर
3. आनंद कुमार- शाह पटोरी, समस्तीपुरॉ
4.दिलीप कुमार- विक्रमगंज, रोहतास
5. रिजवान फिरदोश कुरैशी- डेहरी रोहतास
6.श्रीमति नयना- दरभंगा सदर
7. अरुण कुमार- पुपरी, सीतामढ़ी
8. अभिषेक कुमार चंदन- सिवान सदर
9. धीरज कुमार सिन्हा- हवेली खड़गपुर, मुंगेर
10. अजमल खुर्शीद- सहरसा सदर
11. धीरेंद्र कुमार- शेरघाटी, गया
12. रंजीत कुमार रंजन- पूर्णिया सदर
13.सुजीत कुमार- भभुआ सदर
14. पूजा प्रीतम- मुजफ्फरपुर पश्चिम
15. राधे श्याम कुमार मिश्रा- चकिया पूर्वी चंपारण
16. नवाजिश अख्तर- खगड़िया सदर
17. लतीफुर रहमान अंसारी- निर्मली सुपौल
18. संजीत कुमार- मोहनिया कैमूर
19. संजीव कुमार- समस्तीपुर सदर
20.अश्विनी कुमार- सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
21. अभिजीत कुमार, अरवल
22. निधि राज -मधुबनी सदर
23. सतीश रंजन- रक्सौल पूर्वी चंपारण
24. अपर्णा भारती- मुंगेर सदर
25. रोचना माद्री- सीतामढ़ी सदर
26.संजय कुमार- सिकहरना पूर्वी चंपारण
27. बलबीर दास- बनमखी पूर्णिया
28. धनंजय त्रिपाठी- डुमराव बक्सर
बताते चलें कि बिहार में लोक शिकायत निवारण प्रणाली अनुमंडल स्तर पर स्थापित की गई है, जिसमें शिकायतों का समय पर निष्पादन करने की बाध्यता है. इसमें ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत भी सुनवाई होती है और परिणाम आने के बाद उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है. लोक निवारण शिकायत में छोटे-छोटे मामले की सुनवाई और निष्पादन किया जाता है.