बदमाशों के जाल में फंस गई पुलिस, मुठभेड़ में डीएसपी समेत 8 पुलिसवाले शहीद

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस को उल्टा बदमाशों की गोलियां खानी पड़ी. जिसमें डीएसपी समेत 8 पुलिसवाले शहीद हो गए. जबकि सात पुलिसकर्मी घायल हैं. जिसमें चार की हालत गंभीर है.

विकास दुबे को पकड़ने गई थी पुलिस
दरअसल, डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके में बदमाशों को पकड़ने बिकरू गांव गई थी. लेकिन पुलिस को भारी नुकसान उठाना पड़ा. जैसे ही फोर्स गांव के बाहर पहुंची तो वहां जेसीबी लगा दी गई. इस वजह से फोर्स की गाड़ी गांव के अंदर नहीं जा सकी. जिसके बाद पुलिसकर्मी गांव के बाहर ही उतरे. तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. बदमाश ऊंचाई पर थे. इस वजह से पुलिसकर्मियों को गोलियां लगी है. 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं.

डीएसपी समेत 8 पुलिसवाले शहीद
बदमाशों के हमले में बिल्हौर के डीएसपी देवेंद्र मिश्र, शिवराजपुर के एसओ महेश यादव, दो सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही शहीद हो गए. इसके अलावा सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है.

शहीद पुलिसकर्मियों के नाम
1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…