हर बूथ पर बूथ प्रभारी बनाएगा युवा जेडीयू

0

अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए युवा जेडीयू ने कमर कस ली है. बिहारशरीफ में युवा जेडीयू के जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष और टेकारी से विधायक अभय कुशवाहा मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक हुए. जहां अभय कुशवाहा का भव्य स्वागत किया गया. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर चर्चा की गई।

पंचायत अध्यक्ष ही संगठन की नींव

इस मौके पर प्रदेश युवा अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि पंचायत अध्यक्ष ही संगठन के नींव होते हैं। नींव जितना मजबूत होगा संगठन उतना ही मजबूत होगा। इसलिए हर बूथ पर एक बूथ प्रभारी बनाना जरूरी है. उन्होंने जल्द ही विधानसभावार सभी बूथों पर बूथ प्रभारी बनाने का ऐलान किया

सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं

जेडीयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने बैठक में मौजूद अपने साथियों से सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने को कहा. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता समूह के बारे में लोगों को बताएं और जागरूक करें

बैठक में कौन कौन शरीक हुए

युवा जेडीयू की बैठक में प्रमंडल प्रभारी अनिल कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियरंजन पटेल, पंकज सिंह, राजीव रंजन, प्रदेश महासचिव जावेद, राजन कुमार, सुबोध कुमार, प्रदेश सचिव गजनी सुल्तान और नालंदा के जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार, सोनू कुमार, आशुतोष कुमार, नईम अख्तर के साथ जिला महासचिव निलाव सूर्या, भूषण सिंह, शशिकांत कुमार, हरिश्चंद्र प्रसाद के अलावा अनुराग पाण्डे, मुन्ना लाल, मुन्ना कुमार, प्रियरंजन पटेल, धर्मराज, राजेश कुमार, खालिद मुन्ना, राजू कुमार, ममता देवी, दीनानाथ कुशवाहा, सन्नी कुमार और रितेश कुशवाहा मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…