हर घर नल योजना की खुली पोल.. प्यासे मर रहे हैं लोग !

0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल योजना की उनके गृहजिला नालंदा में ही पोल खुल रही है। बिहारशरीफ में लोग पीने की पानी की किल्लत को लेकर त्राहिमाम कर रहे हैं। लेकिन सांसद और विधायक के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। गुरुवार को पानी की किल्लत से परेशान बिहारशरीफ के वार्ड नंबर 37 और 38 के लोगों का धैर्य जवाब दे गया।गुस्साए लोगों ने भरावपर चौक के पास सड़क को जाम कर दिया। एक घंटे तक सड़क पर अवागमन को ठप कर दिया। मुख्य मार्ग के जाम होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी। लोगों का कहना है कि दो हफ्ते से पानी नहीं मिल रहा है। बिहारशरीफ नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा रहा है। लोगों का आरोप है कि रात भर जागने के भी पानी नहीं आता है। दिन में सिर्फ एक वाटर टैंकर मोहल्ले में आता है। इससे लोगों की प्यास कैसे बुझेगी। हालांकि जाम की सूचना पाकर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल और बीडीओ अंजन दत्ता वहां पहुंचे। लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। साथ ही मेन पाइप लाइन से कनेक्शन जोड़ने के लिए लोगों को आवेदन देने को कहा और वार्डों में टैंकर से पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…