बिहार के बड़हिया में रेल रोको आंदोलन का आज दूसरा दिन है । प्रदर्शनकारियों ने रेलवे लाइन पर ही टेंट लगा दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं । रेल पटरी पर ही वे खाना खा रहे हैं और टेंट में कीर्तन किया जा रहा है । उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाता है तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा । आपको इसमें उन ट्रेनों के बारे में भी बताएंंगें जिन्हें या तो रद्द किया गया है या फिर उनके रुट में बदलाव किया गया है।
रेल सेवा बाधित, यात्री परेशान
बड़हिया में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर रेल सेवा प्रभावित हुई है । जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है । नई दिल्ली हावड़ा रेललाइन पर 55 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है । जबकि 81 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं । रेल और जिला प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी आंदोलनकारी समझने को तैयार नहीं हैं।
सुंदरकांड का पाठ और कीर्तन
ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर बड़हिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी है। रेलवे ट्रैक पर लोग बकायदा टेंट लगाकर बैठे हैं। पटरियों पर दरी बिछाई गई है। माइक से सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। खाने-पीने के लिए स्टेशन पर ही पूरी व्यवस्था की गई है।
इसे भी पढ़िए-RCP से डरे नीतीश कुमार, जारी किया बड़ा फरमान.. JDU के लिए अगले 72 घंटे भारी !
रविवार से जारी है आंदोलन
रविवार को बड़हिया रेल संघर्ष समिति ने सुबह 7 बजे से बड़हिया स्टेशन परिसर पर धरना शुरू कर दिया। धरने को सफल बनाने के लिए बड़हिया बाजार के दुकानदारों और बड़हिया प्रखंड के सभी पंचायतों के बुजुर्ग, युवा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। आंदोलनकारियों ने 10 बजे बड़हिया स्टेशन पर अप एवं डाउन लाइन की पटरी पर लाल झंडा लगाकर हटिया-पाटलिपुत्र ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद आप एवं डाउन लाइन में ट्रेन परिचालन बाधित हो गया।
इसे भी पढ़िए-बिहार में बवाल, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे लाइन पर गाड़ा टेंट.. कल तक कई ट्रेनें कैंसिल
81ट्रेनों के रूट बदले गए
15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल गया के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना की गई।
12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक गया के रास्ते रवाना हुई।
13423 अजमेर- भागलपुर मोकामा- बरौनी- मुंगेर के होकर भागलपुर गई।
03273 झाझा- पटना मेमू सुबह 9.53 मिनट से मनकठा स्टेशन पर रुकी थी।
12317 कोलकाता- अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस मनकट्ठा स्टेशन पर रुकी रही।
12367 भागलपुर- आनंद विहार विक्रमशिला नवादा – गया के रास्ते चलाई गई।
22197 कोलकाता- वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस किऊल से खुलने के बाद लखीसराय स्टेशन पर कुछ देर के लिए रुकी रही। फिर 7 किलो मीटर आगे मनकठा में जाकर रुक गई।
13030 मोकामा- हावड़ा एक्सप्रेस मोकामा से नहीं चली। 18183 टाटा- दानापुर एक्सप्रेस को शेखपुरा – बख्तितरपुर के रास्ते चलाई गई।
12305 हावड़ा- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस किऊल पटना के बजाय धनबाद- गया के रास्ते चलाई गई।
13419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस मुंगेर- बरौनी के रास्ते गंतव्य को गई।
आज कैंसिल रहेगी ये ट्रेनें
12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस
03273 झाझा-पटना पैसेंजर
03132 गोरखपुर-सियालदह
13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस
13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस
03274 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल
13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस
12369 कुंभ एक्सप्रेस
13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस
13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस
15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस
03214 पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल
03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल
13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस
13185 गंगा सागर एक्सप्रेस
13413 फरक्का एक्सप्रेस
15027 मौर्य एक्सप्रेस
22213 दुरंतो एक्सप्रेस
13019 बाघ एक्सप्रेस
18181 थावे एक्सप्रेस
18622 पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस
18621 पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस पटना से 24 मई को कैंसिल कर दी गई है।
22214 दुरंतों एक्सप्रेस 24 मई को शालिमार से कैंसिल रहेगी।
13022 मिथिला एक्सप्रेस 24 मई को रक्सौल से ही कैंसिल कर दिया गया है।
MITHILA EXPRESS CANCELLED TODAY DUE TO PUBLIC AGITATION AT BARHIYA IN BIHAR
Due to ongoing public agitation at Barhiya in Bihar over East Central Railway jurisdiction, 13021 Mithila Express, scheduled to leave Howrah at 15:45 hrs. will remain cancelled today (23.05.2022).
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 23, 2022
बदले रूट अपडेट
13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस आज बरौनी-कटिहार के रास्ते जाएगी।
15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-किउल होकर जाएगी।
18621 पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस आज गया-गोमो-राजाबेरा के रास्ते जाएगी।
13022 मिथिला एक्सप्रेस बरौनी-कटिहार के रास्ते जाएगी।
12370 उपासना एक्सप्रेस आज पटना नहीं आएगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-आसनसोल के रास्ते जाएगी।
15028 मौर्य एक्सप्रेस आज मोकामा-पटना-गया-गोमो के रास्ते जाएगी।
15048 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस आज बरौनी-कटिहार के रास्ते जाएगी।
13020 बाघ एक्सप्रेस आज बरौनी-कटिहार के रास्ते हावड़ा जाएगी।
12334 विभूति एक्सप्रेस आज पटना नहीं आएगी।
ये ट्रेन पंडित दिनदयाल उपाध्याय से गया-आसनसोल के रास्ते हावड़ा जाएगी।
28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस मुंगेर-किउल-झाझा के रास्ते जाएगी।
REGULATION OF TRAINS DUE TO PUBLIC AGITATION AT BARHIYA OVER EAST CENTRAL RAILWAY pic.twitter.com/uAEbSmsxj5
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 23, 2022
फरक्का एक्स. समेत इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
बड़हिया में पूर्व से रुकने वाली टाटा छपरा कटिहार लिंक स्पेशल, सियालदह बलिया स्पेशल, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एवं स्पेशल, भागलपुर लोकमान्य तिलक एवं स्पेशल,भागालपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 03413 व 03414 मालदा नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 03483 व 03484 मालदा नई दिल्ली फरक्का एवं स्पेशल 081121 व 08622 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस का ठहराव की मांग की गई जा रही है।