दिल्ली की तरह तैयार हो रहा है बिहारशरीफ का ‘मास्टर प्लान 2041’.. जानिए दायरे में आएंगे कौन कौन गांव

0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह बिहारशरीफ का भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है । जिस तरह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र( NCR) का विस्तार हो रहा है.. ठीक उसी तर्ज पर बिहारशरीफ का भी विस्तार किया जा रहा है। नालंदा के डीएम शशांक शुभकर ने बिहारशरीफ के मास्टर प्लान 2041 पर काम में तेजी लाने का आदेश दिया है । दरअसल, बिहारशरीफ में जिस तरह से आबादी बढ़ रही है उस हिसाब से इंफ्रास्ट्रचर के विकास की योजना पर काम किया जा रहा है । मतलब यहां रहने वाले लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखना । उन्हें वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं प्रदान करना ।

कितना विस्तार होना है
अगले 18 साल बाद बिहारशरीफ की आबादी कितनी होगी.. बिहारशरीफ का विकास कैसा होगा.. इसे लेकर मास्टर प्लान 2041 तैयार किया जा रहा है ताकि वेल प्लांड मैनर में शहर का विकास किया जा सके । अमृत मिशन योजना के तहत यह काम साल 2018 में शुरू किया गया था। जिसके तहत बिहारशरीफ नगर निगम में आस पास के पंचायतों को शामिल किया जाएगा। जिसके बाद शहर का विस्तार लगभग 84.7 वर्ग किलोमीटर एरिया में हो जाएगा । बिहारशरीफ का वर्तमान क्षेत्रफल अभी 20.32 वर्ग किलोमीटर है ।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में 4 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार.. पहले चलेगा बुलडोजर.. फिर बनेगा रोड.. जानिए कौन कौन

कितने गांव शामिल
बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में मास्टर प्लान 2041 के तहत बिहारशरीफ ब्लॉक, रहुई प्रखंड और नूरसराय ब्लॉक के 46 गांव को शामिल किया जा रहा है। इसके लिए इन्सेप्शन रिपोर्ट का काम पूरा हो चुका है । जबकि मैपिंग का काम करीब 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जबकि डेटा एनालिसिस रिपोर्ट भी 50 प्रतिशत कंपलीट हो चुका है । डीएम शशांक शुभंकर ने वर्तमान लैंड यूज पैटर्न से संबंधित जो रिकॉर्ड तैयार किए गए हैं उसका हिंदी भाषा में अनुवाद करने का भी निर्देश दिया है ।

इसे भी पढ़िए-राजगीर और बोधगया के बीच हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू.. जानिए कितना होगा किराया.. शादी के लिए भी करा सकते हैं बुक

क्या है विस्तार योजना
बिहारशरीफ का वर्तमान क्षेत्रफल 20.32 वर्ग किलोमीटर
बिहारशरीफ का प्रस्तावित कुल क्षेत्रफल 58.23 वर्ग किलोमीटर
बिहारशरीफ शामिल होने वाले गांवों की संख्या : 46 राजस्व गांव
गांवों का कुल क्षेत्रफल 37.91 वर्ग किलोमीटर
प्रशासनिक इकाईयों की संख्या : एक
प्रस्तावित प्रशासनिक इकाईयां : 38
शहर में घरों की संख्या : 48,641
प्रस्तावित शहर की हो जाएगी जनसंख्या : 3,85,295

इसे भी पढ़िए-क्या गाड़ी में लगे फास्टैग से चोरी हो जाएंगे पैसे, क्या स्मार्टवॉच के जरिए चुराए जा सकते हैं पैसे ? जानिए पूरा सच
उत्तर दिशा : रहुई के इमामगंज, सकंदरापुरा, दिगपुरा, मोरातलाव एवं मुशेपुर सेहोतेहुए नूरसराय के सीडी ब्लाक इंब्राहिमपुर, लोहरी और दुईया
दक्षिण दिशा : दक्षिण दिशा में बिहार सीडी ब्लॉक के रोजेवदारे आलम, करमपुर, पहाड़पुर, कोसुक से होते हुए लकरनवन और पछौरी तक.
पूर्वी भाग : उत्तर भाग में बिहारशरीफ सीडी ब्लाक के बसमन बिगहा, चैनपुरा, परियारपुर और कल्यानपुर क्षेत्र तक
पश्चिमी दिशा : उत्तर भाग में नूरसराय सीडी ब्लॉक के ककहरा, मंदाछ, बियाबानी और मघरा तक.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…