नालंदा की महिला थानेदार को DGP ने किया फोन.. कहा, आप पर गर्व है.. जानिए क्यों

0

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने नालंदा जिला में तैनात महिला थानेदार को फोन कर उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि आपने बिहार पुलिस का मान बढ़ाया है ।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, नालंदा जिला के बेन थाना क्षेत्र के कैंसर पीड़ित एक मजदूर को खून की जरूरत थी. डॉक्टरों ने उसकी जिंदगी तभी बचेगी, जब उसके दोनों पैर काट दिए जाएंगे. क्योंकि मजूदर को उसके पैर में ही कैंसर हो गया है. जिंदगी बचाने के लिए उसे O+ ब्लड की जरूरत थी. लेकिन दो दिनों तलाश के बावजूद कोई भी व्यक्ति इस ब्लड ग्रुप का नहीं मिला। इंद्रजीत पासवान का परिवार निराश हो चुका था

थानेदार को मिली जानकारी
इस बात की जानकारी जैसे ही बेन थाना की थानेदार पिंकी प्रसाद को मिली. वैसे ही वे पीड़ित मजदूर इंद्रजीत पासवान को देखने पहुंची. और ब्लड डोनेट किया. पिंकी प्रसाद 2009 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं और दिसंबर 2018 से ही बेन थाना की कमान संभाल रही हैं.

ब्लड देना क्यों है खास
कैंसर पीड़ित मजदूर को महिला थानेदार का ब्लड डोनेट करना इसलिए खास बन गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से लोग मदद के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. साथ ही एक पुलिस पदाधिकारी ब्लड डोनेट करे इस बारे में तो आम लोग सोच भी नहीं पाते हैं. लेकिन पिंकी प्रसाद ने पुलिस-पब्लिक के बीच दोस्ताना रिश्ता कायम करने की कोशिश की है.

डीजीपी भी हुए कायल
लॉकडाउन के दौरान महिला थानेदार द्वारा एक मजदूर को ब्लड डोनेट करना बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय के दिल को छू गई. पिंकी प्रसाद के ब्लड डोनेट करने का एक वायरल फोटो डीजीपी ने देखा था. फोटो देखकर डीजीपी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. उन्होंने महिला थानेदार पिंकी प्रसाद को फोन किया.

पिंकी प्रसाद ने पुलिस का मान बढ़ाया
डीजीपी साहब ने पिंकी प्रसाद को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही कहा कि आपने बिहार पुलिस का मान बढ़ाया है. इसके लिए महिला सब इंस्पेक्टर का हौसला भी बढ़ाया और आगे भी सेवा भाव के साथ ड्यूटी करते रहने का पाठ पढ़ाया.

लॉकडाउन के बाद सम्मानित होंगे पुलिसवाले
बातचीत के दौरान डीजीपी ने एक बात स्पष्ट कर दी है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोरोना वायरस के जंग में शामिल पुलिस जवानों और अफसरों को वो सम्मानित करेंगे. इसमें मजदूर को अपना ब्लड देने वाली महिला सब इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद का भी नाम शामिल होगा.

जज्बे को सलाम
नालंदा लाइव भी जिलावासियों और राज्य वासियों की ओर से पिंकी प्रसाद ने जो इंसानियत निभाई उस जज्बे को सलाम करता है. साथ ही नालंदा पुलिस का सीना भी गर्व से चौड़ा कर दिया.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…