
नालंदा जिला में एक मनचले की जमकर धुनाई हुई. मनचले को पहले बहादुर लड़कियों ने सैंडिल से जमकर धुनाई की. फिर लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा
क्या है पूरा मामला
कुछ लड़कियां अपने गांव से हिलसा शहर में ट्यूशन पढ़ने आती हैं. लड़कियां ट्यूशन पढ़कर लौट रहीं थी. तभी हिलसा के पूना गांव के पास एक मनचला अपने साथियों के साथ छात्राओं के साथ छेड़खानी करने लगा. लड़कियों ने पहले नजरंदाज किया. लेकिन मनचले की हिम्मत और बढ़ गई. उसने लड़कियों के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की
शेरनी बनकर टूट पड़ी लड़ी
मनचले की हरकत से बेटियों का सब्र टूट गया और शेरनी बनकर मनचलों पर टूट पड़ी. लड़कियों ने पहले तो लात घूसे और सैंडिल से मनचले की पिटाई की. मनचले की पिटाई होता देख आसपास के लोग भी इक्ट्ठा हो गए और मनचले की जमकर पिटाई की. हालांकि मौका देखकर मनचले खिसक गए.
बेटियों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद बहादुर बेटियों ने घर लौटने के बजाय सीधे हिलसा थाना जा पहुंची और आरोपी लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई. छात्राओं की शिकायत पर खुद हिलसा थाना के थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि आरोपी लड़के पर कार्रवाई की जाएगी ।