नालंदा में शिक्षक नियोजन में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। जिसमें 25 शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी पाई गई है ।उनका सेवा समाप्त कर दिया गया है । साथ ही सरकार ने पैसे वसूलने का भी आदेश दिया है ।
क्या है मामला
शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर बहाल शिक्षकों की जांच में नालंदा में रोज नए- नए तथ्य सामने आ रहे हैं। जिले में फर्जी शिक्षकों की बहाली का रैकेट चल रहा है। नए खुलासे के अनुसार बिना किसी विभागीय आदेश के ही 25 नियोजित शिक्षकों की अवैध नियुक्ति कर ली गयी।
दबाव डालकर योगदान कराया गया
खास बात ये है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक पर दबाव बनाकर शिक्षकों को स्कूलों में योगदान भी करवाया गया। नियुक्ति के 5 साल बाद उनके नियोजन को अवैध करार दिया गया है और 25 प्रखंड शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया गया है।
इसे भी पढ़िए-बिहार के हाईस्कूलों में 6421 हेडमास्टर की होगी नियुक्ति.. जानिए पूरा डिटेल्स
कब की है नियुक्ति
इन शिक्षकों की नियुक्ति साल 2016 में जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेश से हुई थी। इसके बाद विभाग अवैध नियोजन के खिलाफ़ राज्य अपीलीय प्राधिकार में चली गई। राज्य अपीलीय प्राधिकार ने पूरे नियोजन को फर्जी करार देते हुए पहले इनकी समाप्त की।
अब वेतन की वसूली भी होगी
25 नियोजित शिक्षकों को वेतन मद में दिए गए 1.80 करोड़ की वसूली करने का आदेश दिया गया है। डीपीओ स्थापना पूनम कुमारी ने राज्य अपीलीय प्राधिकार पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में बीडीओ सह सदस्य सचिव को 25 शिक्षकों से 1.80 करोड़ की वसूली करने को कहा है। इन शिक्षकों को वेतन मद में राशि दी गई थी।
इसे भी पढ़िए-बिहार में बीएड (BEd) के लिए किस कॉलेज में कितनी सीटें.. जानिए
शिक्षक स्कूल कितनी वसूली
अजय कुमार यूएमएस अलौदियासराय 7,25,896
उपेन्द्र कुमार एमएस बेलछीशरीफ 7,25,896
ब्रजेश कुमार एमएस तेतरावां 7,25,896
ममता कुमारी एमएस जोरारपुर 7,25,896
जयप्रकाश पासवान एमएस बेलछीशरीफ 7,25,896
सुजीत कुमार एमएस हरगांवां 7,25,896
ममता कुमारी एमएस मघड़ा 7,25,467
संजीव कुमार निराला एमएस तुंगी 7,25,467
सुलेखा कुमारी एमएस देवधा 7,25,467
रमेश कुमार यूएमएस गुलनी 7,25,467
मिंटु रविदास एमएस मानपुर 7,14,651
रीना कुमारी यूएमएस लालबाग 7,25,467
अनिल कुमार यूएमएस पलटपुरा 7,25,467
मीसा कुमारी यूएमएस डुमरावां 7,25,467
रंजना सिन्हा यूएमएस डुमरावां 7,25,467
स्वर्णलता कुमारी एमएस तुंगी 7,24,611
शांतिभुषण कुमार एमएस माजिदपुर 2,13,812
संजय पासवान यूएमएस दरियापुर 7,13,812
श्रवण कुमार यूएमएस पलटपुरा 7,23,754
शंकर पासवान यूएमएस रामजीचक 7,25,467
अमित कुमार भारती एमएस सिंगथु 7,25,467
मुकेश कुमार यूएमएस दरियापुर 6,91,480
अनामिका कुमारी यूएमएस नवीनगर 7,25,038
निशांत कुमार यूएमएस नवीनगर 7,23,322
पुष्पा कुमारी एमएस महानंदपुर 7,25,467
माफियाओं का खेल
पूरा खेल नियोजन से जुड़े माफियाओं का बताया जा रहा है। जिसे चाहा उसे शिक्षक बना दिया। यही नहीं निगरानी द्वारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच भी काफी धीमी गति से चल रही है। इसका भी फायदा फर्जी शिक्षकों को मिल रहा है।