जानिए.. बिहार TET के बाकी रिजल्ट कब आएंगे और किस विषय में कितनी सीटें खाली हैं ?

0

बिहार में साइंस, उर्दू और संस्कृत विषयों के अभ्यर्थी लगातार परेशान हैं.. क्योंकि उनका BSTET के रिजल्ट अब तक नहीं आए हैं। लेकिन अब उन अभ्यर्थियों की परेशानी अब दूर होने वाली है। इनके रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है । ताकि अभ्यर्थी सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में आवेदन कर सकेंगे।

कब आएंगे रिजल्ट
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि BSTET 2019 के बाकी रिजल्ट की तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। उर्दू, संस्कृत और साइंस विषय के रिजल्ट 22 जून तक जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में रिजल्ट आने के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के सातवें चरण में ये अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

माध्यमिक (9वीं और 10वीं) में किस विषय में कितनी सीटें खाली
अंग्रेजी- 5054
गणित- 5054
विज्ञान- 5054
सामाजिक विज्ञान- 5054
हिंदी- 3000
संस्कृत- 1054
उर्दू- 1000

इसे भी पढ़िए-बिहार में बनेगा पहला एक्सप्रेस-वे, कहां-कहां गुजरेगा 271 किमी लंबा Expressway.. जानिए

उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) में किस विषय में कितनी सीटें खाली
अंग्रेजी- 2125
गणित- 2104
भौतिकी- 2384
रसायन शास्त्र- 2221
प्राणी शास्त्र-723
वनस्पति शास्त्र- 835
कम्प्यूटर साइंस- 1673

15 विषयों की परीक्षा हुई थी
15 विषयों के लिए बिहार STET का आयोजन किया गया था। पेपर वन में 1,09,667 परीक्षार्थी और पेपर टू में 45,284 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 12 मार्च 2021 को 12 विषयों के रिजल्ट आए थे। पेपर वन और पेपर टू को मिलाकर 24,599 परीक्षार्थी को उत्तीर्ण घोषित किया गया था। पेपर एक में 16,068 परीक्षार्थी और पेपर दो में 8,531 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए थे।

ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी
STET परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन सितंबर 2019 में जारी किया गया था। इसकी ऑफलाइन परीक्षा 28 जनवरी 2020 को हुई थी। चार परीक्षा केन्द्रों पर हंगामा करते हुए परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया था कि प्रश्न सिलेबस से बाहर से पूछे गए हैं। यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा और हाईकोर्ट ने अनियमितता पाई। इसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी और फिर बिहार बोर्ड ने सितंबर 2020 में ऑनलाइन परीक्षा ली।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…