पाकिस्तान की सियासत में इस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है । जहां एक ओर राष्ट्रपति ने पाकिस्तान की संसद को भंग कर अगले चुनाव की घोषणा कर दी है । वहीं, विपक्ष ने संसद पर कब्जा कर लिया है और शहबाज शरीफ को नया प्रधानमंत्री चुन लिया है । उधर, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई जारी है । इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने वादे के मुताबिक आखिरी गेंद पर ऐसा बाउंसर मारा कि पूरा विपक्ष क्लीन बोल्ड हो गया है । अब इमरान खान की पार्टी कर रही है कि इमरान खान ने एक से तीन विकेट झटके हैं । पूरे सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पाकिस्तान की सियासत में क्या हुआ
पहले अविश्वास प्रस्ताव खारिज
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ आज पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी। विपक्ष का दावा था कि इमरान खान के पास बहुमत नहीं है । ऐसे में स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है ।
Surprise to those who looted Pakistan for over 30years 🌹🎁#NoConfidenceMotion#PrimeMinisterImranKhan#ShahbazSharif#WeStandWithImranKhan#surprise pic.twitter.com/CjH4WLoPFy
— salmmaaann (@Call_me_salman) April 3, 2022
संसद भंग करने की सिफारिश
पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति से संसद और विधानसभाओं को भंग करने की सिफारिश कर दी । इमरान खान ने कहा कि चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं. बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला नहीं कर सकते. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद हुसैन ने कहा संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की है.
Prime Minister Imran Khan blocked a no-confidence vote against him in Pakistan’s Parliament and called for fresh elections, turning a battle with the opposition into a constitutional crisis https://t.co/3oyOESx39P
— The Wall Street Journal (@WSJ) April 3, 2022
राष्ट्रपति ने भंग की संसद
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली और सभी प्रांतीय विधानसभाओं को भंग कर दिया है. संसद में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति के पास संसद भंग करने की सिफारिश भेजी थी. अब इमरान चुनाव तक कार्यकारी पीएम बने रहेंगे. पाकिस्तान में 90 दिनों के अंदर चुनाव होंगे.
The President of Pakistan, Dr Arif Alvi, has approved the advice of the Prime Minister of Pakistan to dissolve the National Assembly under the Article 58 (1) read with Article 48(1) of the Constitution of the Islamic Republic of Pakistan.
— The President of Pakistan (@PresOfPakistan) April 3, 2022
संसद पर विपक्ष का कब्ज़ा
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में धरने पर बैठी विपक्षी पार्टियों ने संसद पर कब्ज़ा कर लिया है. विपक्ष ने अयाज़ सादिक को अपना स्पीकर चुन लिया है और अविश्वास प्रस्ताव पर खुद ही वोटिंग भी करा ली है. विपक्ष का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 195 वोट पड़े हैं.
संसद में हाईवोल्टेज ड्रामा
साथ ही विपक्षी सांसदों नें अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद नया प्रधानमंत्री भी चुन लिया है. PML-N के नेता शाहबाज़ शरीफ को विपक्ष ने प्रधानमंत्री चुन लिया है. शहबाज़ शरीफ ने इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इमरान की जो सोच है कि मै न खेलूंगा न खेलने दूंगा…वो लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. मुल्क के अंदर ऐसा वैक्यूम पैदा हो चुका है कि कुछ भी हो सकता है.
A Prime Minister who has lost his majority cannot dissolve the assembly. All actions today are unconstitutional , illegal and will take the country straight into a dangerous constitutional crisis. We do not accept a minority PM’s decision, nor a Speaker’s ruling who is under VONC pic.twitter.com/mUHFpaeb1l
— SenatorSherryRehman (@sherryrehman) April 3, 2022
एक्शन में सुप्रीम कोर्ट
पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट एक्शन में आ गया है. मामले की सुनवाई के लिए एक स्पेशल बेंच गठित की गई है. विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है । पीपीपी के चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है. अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं होने दिया.
صدر پی پی پی پی آصف علی زرداری سے اجتماعی استعفوں کے تناظر میں آئینی بحران پیدا ہونے سے متعلق خدشے پر صحافی کا سوال
سب بحرانوں کو منہ دیں گے، جیسا بھی بحران آئے گا، اس کے سامنے کھڑے ہوں گے، سابق صدر آصف علی زرداری@AAliZardari pic.twitter.com/h5ytRQ9LlZ
— PPP (@MediaCellPPP) April 3, 2022
एक गेंद, तीन विकेट- पीटीआई
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने बयान जारी कर कहा, ‘एक गेंद, तीन विकेट.’ पीटीआई ने कहा, ‘कप्तान ने घोषणा के अनुसार एक गेंद पर तीन विकेट गिराकर विपक्ष के अंतिम कदम को भी विफल कर दिया.’
90 दिनों के अंदर हो सकते हैं पाकिस्तान में चुनाव
पाकिस्तान में 90 दिनों के अंदर हो सकते हैं चुनाव. समय सीमा से पहले आम चुनाव होने की पूरी संभावना पाकिस्तान में बनी हुई है.