लूट का विरोध करने पर होमगार्ड के दो जवानों की हत्या

0

बिहार में अपराधियों ने फिर डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने होमगार्ड के दो जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी ।होमगार्ड के दोनों जवान बिजली विभाग का पैसा जमा कर वापस लौट रहे थे

क्या है पूरा मामला
वैशाली में महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा के समीप बिजली विभाग का रुपये जमा करा कर वापस लौट रहे दो होमगार्ड जवानों को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश एक बैग लेकर मौके से भाग निकले. अपराधियों की गोली से एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे जवान की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को ऐसा लगा होगा कि वे बैंक से रुपये निकाल कर वापस लौट रहे हैं . अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है

इसे भी पढ़िए-डबल मर्डर से सनसनी, राइस मिल मालिक और मुंशी की हत्या

बैंक में जमा करने गए थे पैसा
महुआ विद्युत विभाग के कर्मचारी परमिंदर कुमार बिजली विभाग का 5,34,640 रुपये जमा कराने होमगार्ड के दो जवानों के साथ बोलेरो से सेंट्रल बैंक पहुंचे थे. रुपये जमा कर सभी जैसे ही बैंक से बाहर निकल कर गाड़ी की ओर बढ़े कि पीछे से तीन अपराधी वहां पहुंचे और दोनों होमगार्ड पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दोनों जवान वहीं गिर पड़े. इसके बाद अपराधी बोलेरो में रखा एक बैग लेकर मौके से भाग निकले.

इसे भी पढ़िए-राजगीर में डबल मर्डर से सनसनी,चाचा भतीजे को गोलियों से भून डाला

दोनों होमगार्ड की मौत
होमगार्ड जवान महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर के रहने वाले वीरेंद्र राय की मौके पर मौत हो गई जबकि महुआ थाना क्षेत्र के माधोपुर निझमा गांव के रहने वाले मनोज कुमार सिंह की इलाज के दौरान पीएमसीएच में हुआ। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…