
पटना पुलिस ने तीन ऐसे फ्रॉड को गिरफ्तार किया जिसकी कहानी सुनकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए । तीनों जालसाजों ने एटीएम फ्रॉड कर पांच सालों में पांच करोड़ कमाए लेकिन पैसे वो अय्याशी और लड़कियों पर उड़ाया दिए। इसका खुलासा पकड़े गए जालसाज मोहित, ब्रजेश और पप्पू ने किया। पुलिस जब उनलोगों को लेकर इंद्रानगर कॉलोनी के नूतन हरदिया अपार्टमेंट पहुंची तो सबके आंखें फटी रह गई । यहां अय्याशी के हर सामान मौजूद थे । पूछताछ में उन लोगों ने कबूल किया कि उनकी कई गर्लफ्रेंड है. उन लोगों का खर्च भी वे ही उठाते थे और स्कूटी तक गिफ्ट में दे रखी है । इसका सबूत भी पुलिस को उस समय मिल गया जब उनके पकड़े जाने की खबर मिलते ही एक दर्जन से अधिक लड़कियां कंकड़बाग थाने पहुंच गयीं और उन लोगों से मिलने की जिद करने लगीं. पुलिस ने पूछा तो लड़कियों ने उन लोगों को अपना दोस्त बताया. गिरोह के एक-एक सदस्य के पास पांच से छह गर्लफ्रेंड थीं. ये सभी ऑकेस्ट्रा या निजी कंपनियों में काम करने वाली लड़कियां थीं.
गया में ली थी एटीएम फ्रॉड की ट्रेनिंग
गया जिले में ही तीनों ने किसी से एटीएम फ्रॉड की ट्रेनिंग ली थी और फिर इस धंधे में उतर गये थे. उसके साथ ही अन्य युवकों ने भी एटीएम फ्रॉड करने के तरीके सीखे थे. इस गिरोह के निशाने पर आम तौर पर बुजुर्ग, ग्रामीण और महिलाएं ज्यादा होती थीं. उन लोगों को बेवकूफ बना ये लोग पैसे निकाल लेते थे या फिर मार्केटिंग कर लेते थे.
गिरोह में शामिल हैं छह, तीन की तलाश जारी
इस गिरोह में छह सदस्य शामिल हैं. इसमें से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तीन अभी भी फरार हैं. पुलिस उन तीनों को पकड़ने के लिए अशोक नगर रोड नंबर एक स्थित किराये के मकान में छापेमारी भी की, लेकिन वे सभी वहां से फरार हो चुके थे. उनके कमरों की भी स्थिति कुछ ऐसी ही थी जिसमें उनकी अय्याशी के दृश्य झलक रहे थे. पुलिस को उन तीनों के नामों की जानकारी मिल चुकी है. सभी गया जिले के रहने वाले हैं. उन सभी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गया जिला रवाना हो चुकी है. इसके साथ ही पकड़े गये तीनों को जेल भेज दिया गया है और उन सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. ये तीनों जालसाज गया जिले के वजीरगंज के रहने वाले हैं.