लालू प्रसाद यादव के घर में बगावत.. तेजप्रताप यादव ने कर दिया बड़ा एलान

0

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर में घमासान मच गया है । तेजप्रताप यादव ने बगावती तेवर अपनाते हुए बड़ा एलान किया है। जिसके बाद से लालू परिवार हकलान है। परिवार में लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाय। तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को बगावती तेवर दिखाते हुए दो बड़े फैसले लिए

पहला फैसला- RJD छात्र संरक्षक का पद छोड़ा
तेज प्रताप यादव ने बगावती देते हुए छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर दिया। तेजप्रताप यादव ने शायराना अंदाज में लिखा है कि नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।

दूसरा फैसला- लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे
तेजप्रताप यादव ने लोकसभा चुनाव में अपने दो समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए बगावती तेवर अपनाया है। तेज प्रताप यादव शिवहर और जहानाबाद से अपने समर्थक के लिए टिकट चाहते हैं। वो शिवहर से अंगेश सिंह और जहानाबाद से चंद्र प्रकाश को टिकट दिलाना चाहते हैं। तेज प्रताप का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष (लालू यादव) और तेजस्वी से मेरी बात हुई थी। मैंने दो नाम दिए थे। बदलाव यात्रा के दौरान मैं शिवहर गया था। अंगेश ने वहां मेरा कार्यक्रम कराया था। उसी समय मैंने कहा था कि यहां से अंगेश को टिकट दिलाऊंगा।

सहमत थे तेजस्वी
तेजप्रताप का कहना है कि इस संबंध में तेजस्वी से भी बात हुई थी। वो बोले थे- ठीक है भाई हम आपकी बात से सहमत हैं। अंगेश काम करने वाले व्यक्ति हैं। मैंने पार्टी में काम कर रहे अपने लोगों का नाम टिकट के लिए दिया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…