पटना में सबसे पहले कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो ट्रेन.. जानिए

0

पटना में सबसे पहले करमलीचक और राजेंद्रनगर के बीच मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की पहली बैठक में सहमति बनी है । क्योंकि नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर में पड़ने वाले साढ़े पांच किमी लंबे इस रूट में किसी तरह की बाधा नहीं है. इसलिए ये फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़िए-पटना को मेट्रो ट्रेन का तोहफा.. कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो.. कहां कहां बनेंगे स्टेशन जानिए

करमलीचक-राजेंद्र नगर के बीच में एलिवेटेड रूट बनेगा
पटना में सबसे पहले करमलीचक-राजेंद्र नगर मेट्रो का निर्माण होगा। यहां एलिवेटेड रूट का निर्माण किया जाएगा । पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अस्थाई कार्यालय इंदिरा भवन के पांचवें तल बनाई जाएगी। पांचवी मंजिल के निर्माण होने तक कंपनी का कार्यालय इंदिरा भवन के सातवें तल पर अस्थायी रूप से काम करेगा.

इसे भी पढ़िए-पटना मेट्रो :- जंक्शन से बैरिया के बीच कहां-कहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन.. जानिए

छह पदों पर होगी प्रतिनियुक्ति
बोर्ड ऑफ डायरेक्टरों ने मेट्रो रूट में पड़नेवाली जमीन के अधिग्रहण करने का सरकार से अनुरोध किया. इसमें कहा गया है कि मेट्रो की जमीन चिह्नित करने के लिए संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित हों. साथ ही कुल छह पदों पर प्रतिनियुक्ति की जानी है. जिसमें चीफ जनरल मैनेजर (तकनीकी), जनरल मैनेज (प्रोक्योरमेंट), जनरल मैनेजर (वर्क्स), प्रोजेक्ट डायरेक्टर, मुख्य वित्तीय पदाधिकारी और कंपनी सचिव के पद शामिल हैं.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पटना

Leave a Reply

Check Also

बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की …