
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन शराबबंदी में जमकर शराब पार्टी हुई. शराब पार्टी में शराब के साथ साथ बार बालाओं की भी व्यवस्था थी. रात जैसे जैसे गहरी होते गई शराबियों पर नशा उतना ही चढ़ता गया. शराबियों ने इस दौरान जमकर फायरिंग की.
कहां आयोजित की गई थी पार्टी
ये शराब पार्टी वैशाली के पातेपुर में आयोजित की गई. इस पार्टी का आयोजन यहीं के एक दबंग ने किया था. पार्टी में खुलेआम शराब परोसे गए. फिल्मी स्टाइल में लोग शराब पीते दिखे. मंच पर बार बालाएं डांस कर रही थी और मंच के नीचे शराबी शराब का लुफ्त ले रहे थे. लोग ना केवल जाम छलकाते दिख रहे थे. बल्कि कई लोग बोतल लहराते दिख रहे हैं.
शामियाना को चिथड़े चिथड़े कर दिए
शराब पार्टी में कुछ लोग ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग स्टेज पर पिस्टल लहराते ठुमके लगाते दिखे. फायरिंग की वजह से शामियाना में जगह-जगह छेद हो गए
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. उधर पुलिस का कहना है कि उनके पास इसकी शिकायत अभी नहीं आई है. उनका कहना है कि अगर उनके पास शिकायत आएगी तो इस मामले में कार्रवाई जरूर होगी.