
नालंदा जिला के बेन थाना के कृपागंज गांव में अपराधियों ने मिथिलेश कुमार उर्फ करीमन नामक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों को करीमन का शव देर रात घने धान के खेत से मिला। इसके पूर्व पुत्र को खोजते हुए पिता बोरिंग पर पहुंचे थे। जहां फर्श खून से सना था। पिता ने सोचा कि किसी ने मौके पर बकरा काटा होगा। यह सोच बुजुर्ग ने पुत्र के खून को साफ किया।
रात करीब दस बजे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाने के बजाय उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सुबह में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। मृतक श्याम सुंदर सिंह के 36 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ करीमन हैं। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पिता ने अज्ञात बदमाशों को आरोपित कर घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
राजगीर के डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि परिजन ने अज्ञात बदमाशों को आरोपित कर घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की पहचान और तलाश में जुट गई है। देर रात पोस्टमार्टम नहीं होता है। इस कारण रात में शव को अस्पताल नहीं लाया गया। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
परिवार में मचा कोहराम, गूंज रही चीत्कार
परिवार के युवा की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी काजल अपने दो बच्चों के साथ शव से लिपटकर चीत्कार मार रही थी। बुजुर्ग मां विमला देवी बेटे का शव देखकर सन्न थी। पत्नी को पति की मौत के साथ पांच और दो वर्षीय पुत्र के लालन-पालन की चिंता भी सता रही थी।