शेखपुरा जिला की आठ सड़कें होंगी चकाचक,10 पुल भी बनेंगे

0

शेखपुरा जिला में विकास को रफ्तार देने के लिए आठ सड़कों को चकाचक किया जाएगा। साथ ही 10 जगहों पर पुल भी बनाए जाएंगे। पुल और सड़कों के निर्माण पर 12.64 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही बिहार सरकार ने ढाई सौ की आबादी वाले टोले और गांवों में सड़क बनाने के लिए पहल शुरु कर दी है। डीपीआर तैयार की जा रही है। ग्रामीण कार्य विभाग ने अलग-अलग नदियों, आहर और नहरों में दस जगहों पर पुल-पुलिया बनाने को मंंजूरी दे दी है।

पुल के साथ कबीरपुरा जानेवाला पथ का टेंडर भी कर दिया गया है। जितवारपुर से प्राणपुर गांव के बीच नदी में तथा घाटकोसुम्भा में गंगोटिया के पास पुल बनाया जायेगा। इसके अलावा रतोईया नदी में हनुमानगंज गांव के पास, बेलखुंडी नदी में, बाऊघाट गांव के पास नदी में, कन्हाइपुल के निकट और कबीरपुरा के पास नदी में पुल बनाया जायेगा। भूमि विवाद के कारण केवाली, छठिआरा तथा महेशपुर के पास पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इन दोनों योजनाओं पर करीब 1.30 करोड़ खर्च किये जायेंगे। .
एमएमजीएसवाई से छह सड़कें बनेंगी
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एमएमजीएसवाई) से शेखपुरा जिला में छह गांवों की सड़कें बनाने का आदेश दिया गया है। अरियरि प्रखंड के सससबहना से भौआर पथ, कोसुम्भा से बेलदरिया पथ बनाया जायेगा। चेवाड़ा के छठियारा बेलदरिया से कमासी टोला, सियानी पथ, श्रवणबिगहा गांव जानेवाला मार्ग, चिमनी रोड से मुरारपुर तथा कसार से खेंदुआ खंधे तक जानेवाली सड़क बनेगी। बताया गया कि इन सड़कों के निर्माण मद में 2.64 करोड़ खर्च किये जाएंगे। .
35 गांवों में सड़क बनाने के लिए डीपीआर तैयार
शेखपुरा जिला में ढाई सौ की आबादी वाले गांवों और टोलों में सड़क बनायी जाएगी। ग्रामीण कार्य विभाग ने जांच पड़ताल के बाद 35 गांवों में रोड बनाने के लिये डीपीआर तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से रोड बनेंगे। .

पांच सड़कें आरसीडी विभाग को हस्तांतरित
शेखपुरा जिला में वर्षों से जर्जर पड़ीं पांच सड़कों को ग्रामीण कार्य विभाग से बदलकर आरसीडी विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। अब इन सड़कों के दिन बहुरने की संभावना बढ़ गयी है। गिरिहिंडा जखराज स्थान से कॉलेज मोड़ पथ, चेवाड़ा से मिल्कीचक पथ, चंद्रदीप से सोहदी लोहान पथ, गंगटी मोड़ से मेंहुस भाया भदरथी पथ, कोयला से डीहा भदौंसी जानेवाला मार्ग को हस्तांतरित किया गया है। इसके अलावा नाबार्ड योजना से डलहर गांव जानेवाली सड़क और सुभानपुर गांव जानेवाले रोड का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In शेखपुरा

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…