Breaking News

सचेत हो जाइए.. अफवाह फैलाई तो खैर नहीं

0

सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं रहेगी । सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर अब शेखपुरा जिले के नए पुलिस कप्तान की पैनी नजर है। जिले के नए एसपी दयाशंकर ने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शेखपुरा पुलिस की टेक्निकल सेल को मजबूत किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए-शेखपुरा वासियों के लिए खुशखबरी.. दो दिन के भीतर मिलेगी राहत

साथ ही पुलिस कप्तान ने कहा कि  क्राइम कंट्रोल पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके इतर कहीं सामाजिक या सांप्रदायिक तनाव पैदा होता है। तो ऐसी स्थिति में जिला के प्रबुद्ध लोगों को भी अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। जिला के एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया को हथियार बनाकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला में शराब के धंधे को लेकर एसपी ने कहा कि इस धंधे में समूचे नेटवर्क को खत्म किया जाएगा। शराब के पहले के सभी मामलों की समीक्षा करके उसकी स्पीडी ट्रायल और आरोपियों को न्यायालय से सजा दिलाने का पक्का इंतजाम किया जाएगा। जिला में पसरे ठग गिरोह अड्डा, उचक्का गिरोह के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की बात नये एसपी ने कही। नये एसपी ने शराब सहित इस तरह के अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी देने को कहा है। ताकि पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर सके।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In शेखपुरा

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…