बिहार और झारखंड के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से नालंदा पर बड़ा का बड़ा खतरा मंडराने लगा है। नालंदा जिला से गुजरने वाली नदियों में उफान आया है । हालात ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आनन-फानन में नालंदा जिला का दौरा करना पड़ा और हालात की समीक्षा करनी पड़ी
कहां ज्यादा खराब हैं हालात
अस्थावां, बिद एवं सरमेरा में भी गोइठवा, सोइवा और जिराइन नदियां उफान पर है। तो वहीं, कतरीसराय में सकरी नदी का तेज बहाव जिले के पूर्वी इलाके में बाढ़ आ गई है । वहीं फल्गु नदी में पानी का लेवल बढ़ने की वजह से हिलसा और करायपरशुराय प्रखंड में नदी तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है।
पंचाने नदी में उफान
झारखंड के पहाड़ियों में लगातार हो रही बारिश से पंचाने नदी में बाढ़ आ गई है। पंचाने के साथ ही सकरी, गोइठवा, सोइवा, जिराइन एवं कुम्भरी नदी में पानी का तेज बहाव हो रहा है। इस कारण नदियों के तटबंधों पर पानी दबाव बढ़ता जा रहा है। जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे कई जगहों पर तटबंध टूट गए हैं
बिहारशरीफ में बाढ़
पंचाने नदी में उफान से गिरियक, बिहारशरीफ एवं रहुई प्रखंड के कई इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बिहार शरीफ के हबीबपुरा एवं बसार बिगहा मोहल्ले में पानी घुस गया है। इससे जन जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं सोह सराय में सड़क पर पानी बह रहा है । किसान कॉलेज में पानी घुस गया है ।
राजगीर रोड बंद
बिहार शरीफ और राजगीर मुख्य मार्ग पर दीपनगर के कोसुक के पास मेन रोड पर पानी चढ़ गया है जिससे राजगीर रोड पर यातायात को रोक दिया गया है ।
बिहारशरीफ एकंगरसराय रोड बंद
देवी सराय पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण प्रशासन के द्वारा मार्ग को किया गया बंद । जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर रोड को बंद कर दिया है । परवलपुर प्रखंड परिसर में मुहाने नदी का पानी घुस गया है
इसे भी पढ़िए-नालंदा जिला राइस मिल एसोसिएशन को बड़ा झटका.. मिलरों की काली करतूत आई सामने
सकरी नदी में उफान
कतरीसराय प्रखंड में सकरी नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है । जिसकी वजह से कटौना गांव से पश्चिम स्थित चंडी स्थान के पास तथा दरवेशपुरा पंचायत के पटोरिया गांव के निकट तीन जगहों पर नदी का तटबंध टूट गया, जिससे कटौना तथा दरवेशपुरा पंचायत के परमानंद पुर,भैदी, छाछुबीघा, दरवेशपुरा, कटौना, मैरा बरीठ पंचायत के कई गांवों के हजारों एकड़ धान व सब्जी की फसल डूब गए
इसे भी पढ़िए-नालंदा में पंचायत चुनाव में कौन कौन पुराने मुखिया हारे जानिए
सड़क पर बह रहा है पानी
स्टेट हाइवे 71 से पटोरिया जाने वाली सड़क में बीस फुट का तीन खांड हो गया। जिससे गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया तथा पूरा खंधा में पानी भर गया। जिससे धान तथा सब्जी के फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहां कहां किया दौरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया । मुखअयमंत्री सड़क मार्ग से सबसे पहले नालंदा के बिंद पहुंचे । उसके बाद वे अस्थावां, रहुई और कतरीसराय भी जाकर हालात का जायजा लिया
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिंद प्रखण्ड में घूम घूम कर क्षति का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द टूटे तटबन्धों को मरम्मत करने का निर्देश दिया।
पटोरिया गांव भी गए नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कतरीसराय के पटोरिया गांव भी गए और टूटे तटबंध को भी जल्द से जल्द मरम्मत कर बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता पहुंचाने का आदेश दिया ।
कौन कौन मौजूद थे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, पटना प्रमंडल के कमिश्नर संजय अग्रवाल , नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे