मायानगरी मुंबई से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है । बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का बेटा आर्यन को NCB ने हिरासत में लिया है । आर्यन के साथ एक बड़े एक्टर की बेटी समेत 13 लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया है । इन सब को बीच समंदर से पकड़ा गया है ।
क्या है मामला
दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी है । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बीच समंदर में ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ नाम के क्रूज पर छापेमारी की है। जिसमें बड़े पैमाने पर ड्रग्स पकड़ा गया है । इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से भी पूछताछ जारी है।
एक बड़े एक्टर की बेटी भी थी क्रूज पर मौजूद
NCB सूत्रों के मुताबिक, क्रूज पर एक बड़े एक्टर की बेटी भी मौजूद थी। हालांकि, उन्हें हिरासत में लिया गया है या नहीं इसकी अभी पुष्ट नहीं है। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी इस क्रूज पर मौजूद थे। वे रेव पार्टी का हिस्सा थे या नहीं इसकी NCB ने पुष्टि नहीं की है।
अंडरगारमेंट्स में छिपाकर ले गए थे ड्रग्स
सूत्रों के मुताबिक, क्रूज पर जो रेव पार्टी चल रही थी उसमें शामिल लोग अपनी पैंट की सिलाई में, महिलाओं के पर्स के हैंडल में, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में और कॉलर की सिलाई में छिपाकर ड्रग्स ले गए थे। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पार्टी में शामिल कुछ और लोगों का भी मेडिकल करवाया जा रहा है और उनमें ड्रग्स की पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार या हिरासत में लिया जाएगा।
It’s a result of a painstaking investigation that went on for two weeks. We acted on specific intelligence inputs, involvement of some Bollywood links has come to light: NCB chief SN Pradhan to ANI
(File photo) pic.twitter.com/RqLUwTiP8a
— ANI (@ANI) October 3, 2021
किन-किन लोगों से पूछताछ
1. मुनमुन धमेचा 2. नुपुर सारिका 3. इस्मीत सिंह 4. मोहक जैसवाल 5. विक्रांत छोकर 6. गोमित चोपड़ा 7. आर्यन खान 8. अरबाज मर्चेंट
बिजनेसमैन के बेटे के साथ क्रूज पर गया था आर्यन
NCB सूत्रों के मुताबिक, क्रूज पर आर्यन, अरबाज नाम के एक शख्स के साथ गए थे। आर्यन VVIP गेस्ट थे, इसलिए उनकी कोई एंट्री फीस नहीं थी। अरबाज एक बड़े बिजनेसमैन का बेटा है। सूत्रों के मुताबिक, NCB को जांच के दौरान इसके जूते से ड्रग्स मिला है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। NCB के अधिकारियों ने शाहरुख के बेटे आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
Eight persons — Aryaan Khan, Arbaaz Merchant, Munmun Dhamecha, Nupur Sarika, Ismeet Singh, Mohak Jaswal, Vikrant Chhoker, Gomit Chopra — are being questioned in connection with the raid at an alleged rave party at a cruise off Mumbai coast: NCB Mumbai Director Sameer Wankhede pic.twitter.com/KauOH2ULts
— ANI (@ANI) October 3, 2021
80 हजार से 5 लाख रुपए थी एंट्री फीस
क्रूज पर चल रही इस पार्टी की एंट्री फीस 80 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक बताई जा रही है। इस क्रूज की क्षमता करीब 2 हजार लोगों की है, यहां तकरीबन 600 लोग ही मौजूद थे। इस पार्टी का इन्विटेशन इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर किया गया था, इसके लिए कुछ लोगों को तो आकर्षक किट भेंट कर उसे न्यौता दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में बॉलीवुड स्टार शाहरुख के बेटे आर्यन ने बताया है कि उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया।
क्रूज पार्टी में शामिल ज्यादातर लोग दिल्ली के
इस क्रूज पार्टी में शामिल होने वालों में से ज्यादातर लोग दिल्ली के हैं, जो फ्लाइट के जरिए मुंबई आए और फिर क्रूज पर गए थे। बीच समंदर चल रही ड्रग्स पार्टी पर एनसीबी का यह पहला बड़ा ऑपरेशन है। सूत्रों ने ये भी बताया कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे हैं। आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी। जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से रोलिंग पेपर भी मिले हैं।
दिल्ली के तीन बड़े कारोबारियों की बेटियां भी पकड़ी गईं
इस मामले में दिल्ली से आईं तीन लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों बड़े कारोबारियों की बेटी बताई जा रहीं हैं। एनसीबी के दिल्ली हेडक्वार्टर से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में न्यायसंगत और कानून के दायरे में जांच की जा रही है। जिसकी भी भूमिका होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि मुंबई के एक बड़े वकील आरोपियों में से एक की लीगल वकालत कर रहे हैं।