स्टेज पर दूल्हे ने कह दी ऐसी बात.. कि मच गया बवाल.. IAS,IPS ने भी लगाई फटकार

0

शादी को सात जन्मों का बंधन कहा जाता है। शादी करना हर युवा का सबसे हसीन सपना होता है. लेकिन बिहार में एक दूल्हे ने वरमाला की स्टेज पर कुछ ऐसा काम कर दिया कि बवाल मच गया । वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है। देश के तमाम आईपीएस और सीनियर अफसरों ने सोशल मीडिया पर ही जमकर फटकार लगा दी.

डिप्टी डायरेक्टर ने शेयर किया वीडियो
महाराष्ट्र में सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दयानंद कांबले ने घटना का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हैं, वहीं एक व्यक्ति घटना की वीडियो बनाते हुए दूल्हे से बात कर रहा है.

वीडियो में क्या है
वह व्यक्ति दूल्हे से पूछता है कि उसने शादी से इनकार क्यों कर दिया है. उसके पिता झगड़ा क्यों कर रहे हैं. दूल्हा कहता है, ‘लड़की वालों ने वादे के मुताबिक पूरा दहेज नहीं दिया है. एक लाख कैश, सोने की चैन और अंगूठी अभी बाकी है.’

दहेज के लिए शादी से इनकार
वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूछता है कि लड़की वालों ने काफी सामान तो दे ही दिया है, बचे सामान की दे देंगे. वह फेरों के लिए तैयार हो जाए लेकिन दूल्हा ऐसा करने से इनकार कर देता है. वह कहता है कि उनका भी तो शादी में बहुत खर्च हुआ है. उसकी पूर्ति कहां से होगी.

सरकारी नौकरी में है दूल्हा
जब दूल्हे से उसके प्रोफेशन के बारे में पूछा जाता है तो वह बताता कि वह सरकारी नौकरी में है और पिता भी सरकारी स्कूल में मास्टर हैं. इस पर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उसे लताड़ लगाता है और कहता है कि इतने पढ़े-लिखे होकर भी दहेज मांगते हुए शर्म नहीं आती. इस पर दूल्हा ढीठपन के साथ कहता है कि दहेज तो सभी लेते हैं. कुछ का दिख जाता है और कुछ का नहीं दिखता.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा वीडियो
अंत में वीडियो बनाने वाला व्यक्ति इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से कार्रवाई करने का आग्रह करता है. चर्चाओं के मुताबिक शादी का यह वीडियो बिहार के चंचलपुर गांव का बताया जा रहा है. उस शादी का आखिर क्या हुआ, यह तो पता नहीं चल पाया. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है.

लोग दूल्हे पर जता रहे नाराजगी
सीनियर आईएएस और आईपीएस अफसरों समेत आम लोग ट्विटर पर दूल्हे पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. हरियाणा में तैनात स्पेशल डीजी आरके विज कहते हैं, ‘नौकरी और छोकरी, दोनों के (लायक) नहीं, हिरासत के लायक है यह नालायक’

एक यूजर ने कहा, ‘सर, ऐसे निकृष्ट और लालची को तों बर्खास्त कर देना चाहिए सरकारी नौकरी से। लड़की की सहनशीलता देखों वरना दो चप्पल मारती मुंह पर और भेज देतीं वापस.’

संदीप कुमार नाम के यूजर ने कहा, ‘इसको और इसके पिता को तुरंत नोकरी से निकाल के सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए ताकि सामाज में एक स्पष्ट संदेश जाए कि दहेज मांगने वालो का क्या हश्र होगा.’

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…