
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एनएच 110 पर पचमुहवां पुल के पास बेकाबू बोलेरो ने स्कूली बच्चों से भरे टेम्पो में टक्कर मार दी। जिसमें एक निजी स्कूल के सात बच्चे जख्मी हो गये। इनमें से छह को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है। जबकि मिल्कीपर गांव के इन्द्रदेव प्रसाद की बेटी ज्योति कुमारी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। अन्य घायल बच्चों की उम्र छह से 12 वर्ष के बीच है। लोगों ने बताया कि ओप गांव स्थित एक निजी स्कूल का टेम्पो रोज बच्चों को घर से स्कूल लाता था। सोमवार की सुबह टेम्पो चालक बच्चों को लेकर स्कूल आ रहा था। बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग पर पचमुहवां पुल के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में ज्योति की बहन शिशु कुमारी, सुल्तानपुर गांव निवासी निमित राज के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार और पुत्री रिया कुमारी, उदयशंकर पाण्डेय का पुत्र गौरव गौतम, ओप गांव निवासी दीपक पाण्डेय का पुत्र प्रशांत भूषण, जयशिव बिगहा गांव निवासी रंजीत पासवान की पुत्री सुधा कुमारी जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छह बच्चों को छुट्टी दे दी गयी। घटना के बाद बोलेरो व टेम्पो चालक अपनी गाड़ियों को लेकर फरार हो गये। अभिभावक इस बात से नाराज हैं कि जिस टेम्पो चालक के भरोसे अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, घटना के बाद वह भी फरार हो गया। लोगों ने स्कूल प्रशासन से चालक पर कार्रवाई करने की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है।