
चंडी थाना के मोकिमपुर गांव में एक कलयुगी चाची ने एक मासूम की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की । बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि 10 साल के राहुल का गला उसकी अपनी सगी चाची ने काटने की कोशिश की। पीड़ित के पिता का कहना है कि उसके भाई की पत्नी का दूसरे लोगों के साथ अवैध संबंध था जिसका विरोध करने से वो नाराज थी । रविवार को राहुल अपने छोटे भाई के साथ गांव के दुकान से बिस्किट लाने जा रहा था। तभी आरोपी सुलेखा देवी ने राहुल को ईंट से मारकर बेहोश कर दिया और उसे उठाकर खेतों की ओर चली गयी और उसका गला काटने लगई । राहुल का छोटा भाई भागकर घर आया और बताया कि चाची भईया को मार रही है। इसके बाद परिजन और गांव के लोग बच्चे की खोजबीन करने लगे। इसी दौरान मतीपुर जाने वाले सड़क के किनारे खाई में महिला पर नजर पड़ी। वो बच्चे का गला हसुली से रेत रही थी। लोगों ने बच्चे को उस औरत के चंगुल से छुड़ाया और उसे अस्पताल ले गये। इधर ग्रामीणों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, आरोपी महिला का कहना है कि बच्चे के पिता ने ही उसके पति को बहका दिया है। उसके खिलाफ गलत-शलत बोलकर पति की दूसरी शादी करवाने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है ।