बिहार के नए DGP ने संभाला कार्यभार.. पदभार संभालने के बाद आरएस भट्टी ने क्या कहा? पढ़िए

0

बिहार के नए DGP राजविंदर सिंह भट्टी ने सोमवार को देर शाम पदभार ग्रहण कर लिया। वे एसके सिंघल की जगह बिहार के नए पुलिस महानिदेशक बने हैं।

राजविंदर सिंह भट्टी सोमवार को देर शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से सीधे वो पुलिस मुख्यालय गए। जहां वे सीनियर IPS संजीव कुमार सिंघल से DGP का चार्ज लिया। आपको बता दें कि एसके सिंघल आज ही रिटायर हुए हैं ।

बिहार के नए DGP आरएस भट्टी ने शहाबुद्दीन को कैसे किया था गिरफ्तार.. जिस पर बन चुकी है फिल्म.. पढ़िए पूरी कहानी

आपको बता दें कि आरएस भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनकी पहचान एक कड़क अधिकारी के तौर पर होती है। पदभार ग्रहण करते ही भट्टी साहब ने अपनी प्राथमिकता भी बता दी है।

पदभार ग्रहण करने के दौरान पुलिस अफसरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के सामने जो भी चुनौतियां हैं वे उससे निपटेंगे। साथ ही कहा उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना और अपराध पर लगाम लगाना है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…