सावधानी हटी, दुर्घटना घटी । ये कहावत आप बचपन से ही सुनते आ रहे होंगे । लेकिन कुछ लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं । जिसकी कीमत उन्हें जान गंवा कर चुकानी पड़ती है . ऐसा ही एक मामला नालंदा में सामने आया है । जहां चलती ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई ।
कहां हुआ हादसा
ये दर्दनाक हादसा नालंदा जिला के राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर तुंगी हॉल्ट के पास हआ है । जब चलती ट्रेन से गिरकर मिथिलेश नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद शव दो हिस्से में बंट गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जीआरपी पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
ससुराल जा रहा था मिथिलेश
मृतक की पहचान मिथिलेश पंडित के तौर पर हुआ है । मिथिलेश पंडित गिरियक थाना क्षेत्र के पोखरपुर में है। परिजनों ने बताया कि युवक अपने ससुराल छबीलापुर जा रहा था। उसी दौरान ट्रेन से गिर गया । जिसमें शरीर के दो टुकड़े हो गए और घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़िए-प्रेमी ने पहले प्रेमिका की मांग भरी, फिर दोनों ने की खुदकुशी.. जानिए पूरा मामला
पुलिस का क्या है कहना है
रेल थानाध्यक्ष विजय बहादुर राम ने बताया कि ट्रेन से कटकर एक युवक की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।