कार्रवाई- नूरसराय के बीडीओ, पीओ और कृषि समन्वयक पर गिरी गाज

0

नालंदा के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन मोहनराम विकास कार्यों को लेकर एक्शन में हैं। वो सात निश्चय योजना को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। नूरसराय प्रखंड में सात निश्चय योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने कार्रवाई की है। डीएम त्यागराजन ने नूरसराय के बीडीओ रंजीत कुमार का वेतन बंद करने का आदेश दिया। नूरसराय के ही मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार और पंचायत के कृषि समन्वयक अनिल कुमार के भी मानदेय भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है।

22 जुलाई तक अपलोड करो डाटा- डीएम
नालंदा के डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने जिले के सभी प्रखंड पदाधिकारियों को 22 जुलाई तक डाटा बेवसाइट पर अपलोड करने को कहा है । जिलाधिकारी ने कहा कि गड्ढा खोदो अभियान के तहत जितने भी गड्ढे खोदे गए हैं उसकी जानकारी 22 जुलाई तक वेबसाइट पर अपलोड करें। एक सप्ताह के अंदर उस पर शौचालय के स्ट्रक्चर का पूर्ण रुप से निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं में गुणवत्ता और समय सीमा को ध्यान में रखने का निर्देश दिया ।

समय पर कराएं शौचालयों का निर्माण
डीएम ने जीविका के माध्यम से भी खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत बन रहे शौचालयों का निर्माण भी समय से पूरा करा लेने का आदेश दिया। साथ ही जियो टैगिंग कराकर लाभुकों को तुरंत भुगतान करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि भुगतान में अगर किसी के द्वारा पैसे की मांग की जाती है तो इसकी सूचना सीधे जिलास्तरीय पदाधिकारियों को दें। दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…