नालंदावासियों के लिए खुशखबरी.. बनेंगे 8 चेकडैम.. जानिए कहां-कहां

0

नालंदा वासियों के लिए अच्छी ख़बर है। क्योंकि कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ से किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है। जिले में आठ चेकडैम बनेंगे ताकि हर खेत में आसानी से पानी पहुंचेगा। इससे नदियों से निकली नहरों के पानी का सालोंभर इस्तेमाल होगा तो अन्नदाताओं के घर भरेंगे।

किसानों को मिलेगा ठेका
खास बात ये है कि चेकडैम का निर्माण संवेदक नहीं उस गांव के किसान खुद कराएंगे जहां चेकडैम बनाया जाएगा। इसके लिए किसानों की 20 सदस्य कमेटी बनेगी। इन्हीं में से एक अभिकर्ता रहेंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विभाग स्थलीय जांच कराएगा। सब कुछ नियम के अनुसार रहा तो राशि का भुगतान किया जाएगा। तीन माह में निर्माण कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया।

इसे भी पढ़िए-बिहार विधानसभा में बजट पेश, 6 मॉडल शहर बनाने का ऐलान.. जानिए कहां कहां ?

मॉनसून पर निर्भरता घटेगी
चेकडैम बन जाने पर नहरों के पानी से सिंचाई करना आसान होगा। खरीफ के साथ रबी की खेती में पटवन की समस्या खत्म होगी । अमूमन बारिश के दिनों में कहीं बाढ़ से तबाही मचती है तो कहीं पानी के लिए हाईतौबा मचती है। बरसात खत्म होते हैं नहरों में पानी भी खत्म हो जाता है किसान सिंचाई के लिए पूरी तरह से नलकूप पर निर्भर हो जाते हैं चेक डैम के माध्यम से नहरों में पानी का ठहराव होगा तो इसका इस्तेमाल खेतों के पटवन में किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए-होली से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. शराबी को नहीं होगी जेल, बस ये करना होगा

कहां-कहां बनेंगे चेकडैम:
1. वाजितपुर पइन – समस्ती (मुरौरा) लंबाई 3 मीटर
2. उपरावां पइन – उपरावां (महम्मदपुर) 7.5 मीटर
3. ताली पइन – मोहिउद्दीनपुर (महम्मदपुर) 9 मीटर
4. तारा पर पइन – मुश्तफापुर (पलटपुरा) 7.5 मीटर
5. चकपर पइन – पलटपुरा (पलटपुरा) 9 मीटर
6. सहजोत – कटौना (कतरीसराय) 7.5 मीटर
7. सपाहा – देवकली (पलटपुरा) 6 मीटर
8. निगारपर पइन-मकदूआन (सिंगथु) 6 मीटर

अधिकारी का क्या कहना है
नालंदा के जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार का कहना है कि चेकडैम बनने से बिहारशरीफ और कतरीसराय प्रखंड के 12 पंचायतों का फायदा होगा । उन्होंने बताया कि खेती को लाभकर बनाने और फसलों की सिंचाई के लिए चेकडैम बनाए जा रहे हैं। योजना की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा किसानों को इससे कई फायदे होंगे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…