यात्रिगण कृपया ध्यान दें… पटना- गया रूट पर डायवर्जन बहा, कई गाड़ियां फंसी

0

पटना-गया रूट पर सफर करने वाले यात्रिगण और उनके परिजनों के लिए ये जरूरी ख़बर है। पिछले दो दिनों में हुई जोरदार बारिश की वजह से पटना-गया मुख्य मार्ग की सूरत बिगड़ गई है । इस रूट पर बने एक डायवर्जन बह गया है।

डायवर्जन बहा
बेमौसम बारिश की वजह पटना-गया मुख्य मार्ग पर धनरूआ के बरनी स्थित शहीद नगर और पभेड़ी मोड़ के पास पुल बनाने से पास में बनाये गये अस्थायी डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है. बारिश से मिट्टी और बालू बह गये, जिससे मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े कई वाहन फंस गये. रही सही कसर धनरूआ बाजार स्थित बडीहा मोड़ के पास सड़क पर हुए जलजमाव ने पूरी कर दी. इस दौरान धनरूआ से लेकर पभेडी मोड़ और धनरूआ से लेकर बरनी तक जाम लग गया.

इसे भी पढ़िए-बिहार में लॉकडाउन और हुआ सख्त.. 25 मई तक सब कुछ बंद

पुनर्निमाण का काम तेज
वहीं, जाम के बाद रोड बनाने में लगी कंपनियों ने जेसीबी की मदद से फंसी हुई गाड़ियों को किसी प्रकार बाहर निकाला। साथ ही प्लांट से पत्थर और बालू के साथ मिक्सचर बना डायवर्सन पर देते हुए उसे दुरुस्त किया. जिसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो पाया.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…