धनबाद से टाटा की रेल यात्रा होगी सुगम.. 1 घंटे का समय भी बचेगा.. जानिए कैसे

0

धनबाद से टाटा नगर की रेल यात्रा अब ज्यादा सुगम हो जाएगी. रेल मंत्रालय इस दिशा में कदम उठा रही है. ताकि धनबाद से टाटा की यात्रा में एक घंटा बचेगा.

टाटा से धनबाद जाने के दो रूट
धनबाद टाटानगर रेल मार्ग के दो रूट हैं. पहला मार्ग धनबाद-प्रधानखंता – भोजूडीह होते हुए टाटानगर और दूसरा रूट धनबाद – चंद्रपुरा- चास सिटी – पुरुलिया होते हुए टाटा नगर का रेल रूट है. इसमें भोजूडीह के रास्ते स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस चलती है, जबकि बोकारो – चास – पुरुलिया के रास्ते झाड़ग्राम मेमू चलती है. धनबाद से टाटा नगर के बीच यात्रा का समय कम करने के लिए इन दोनों रूट पर काम किया जायेगा.

इसे भी पढ़िए-अच्छी खबर: पटना से रांची के लिए नया रेल रूट.. जानिए कहां-कहां से जाएगी ट्रेन

दोहरीकरण का काम शुरू
धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन में तेतुलमारी के बाद सिंगल लाइन है. इस कारण इस रेलखंड पर 43 किलोमीटर, जिसमें निश्चितपुर, मातारी, तेलो तक डबल लाइन किया जायेगा. इस रेल लाइन का सर्वे होगा. जिसमें सर्वे करने वाली टीम भूमिगत आग की जानकारी के साथ ही, डबल लाइन किधर से बिछायी जायेगी और कितना भूमि अधिग्रहण करना है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी. इस जानकारी के बाद इस रेल खंड पर काम किया जायेगा, जबकि दूसरी तरफ प्रधानखंता से लेकर भोजूडीह के बीच 22 किलोमीटर डबल रेल लाइन का निर्माण होगा. इसमें भी सर्वे करने वाली संस्था डायवर्सन से लेकर भूमि अधिग्रहण व विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर रेलवे प्रशासन को सौंपेगी.

इसे भी पढ़िए-एक और फ्लाईओवर का तोहफा.. जानिए कहां से कहां जाने में होगी सुविधा

एक घंटे का समय भी बचेगा
धनबाद टाटा नगर जाने में यात्रियों को एक घंटे का समय बचेगा. अभी जहां धनबाद- प्रधानखंता होते हुए टाटानगर जाने में छह घंटे का समय लगता है. नयी व्यवस्था के बाद पांच घंटे लगेगा. वहीं धनबाद – चास – पुरुलिया होते हुए टाटा नगर जाने में झाड़ग्राम पैसेंजर को साढ़े पांच घंटे का समय लगता है. वहां भी एक घंटे बचेगा और यात्री साढ़े चार घंटे में टाटा नगर पहुंच सकेंगे.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…