नालंदा-नवादा समेत 13 डीएसपी बदले गए, देखिए पूरी लिस्ट

0

बिहार में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है । सूबे के 13 डीएसपी का तबादला किया गया है. जिसमें नालंदा और नवादा जिले के डीएसपी भी शामिल हैं ।

हिलसा के डीएसपी बदले गए
हिलसा के डीएसपी मुत्तफिक अहमद का तबादला कर दिया गया है। मुत्तफिक अहमद को पूर्णिया का नया डीएसपी बनाया गया है. उनकी जगह निगरानी में तैनात इम्तियाज अहमद को हिलसा का नया डीएसपी बनाया गया है ।

नवादा के डीएसपी भी बदले गए
नवादा के एएसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर का भी तबादल कर दिया गया है। अमृतेंदु शेखर ठाकुर को आर्थिक अपराध शाखा पटना का एएसपी बनाया गया है . उनकी जगह महेंद्र कुमार बसंत्री को नवादा का नया एएसपी बनाया गया है । महेंद्र कुमार बसंत्री हाजीपुर सदर के डीएसपी पद पर तैनात थे

इसे भी पढ़िए-नालंदा के दागी थानेदारों पर गिरी गाज.. कहां कहां के थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर बदले गए जानिए

पुलिस अकादमी राजगीर के डीएसपी का तबादला
राजगीर में बिहार पुलिस अकादमी में डीएसपी के पद पर तैनात बीरेंद्र कुमार का तबादला कर दिया गया है। उन्हें पुलिस महानिदेशक कोषांग पटना भेज दिया गया है। उनकी जगह मुकुल कुमार रंजन को बिहार पुलिस अकादमी का नया पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. मुकुल कुमार रंजन मुजफ्फरपुर में डीएसपी के पद पर तैनात थे

और किसका कहां हुआ तबादला
रामनरेश पासवान को मुजफ्फरपुर का नया डीएसपी बनाया गया है. वे एसटीएफ में डीएसपी के पद पर तैनात थे
-राघव दयाल को हाजीपुर का सदर डीएसपी बनाया गया है, वे भी एसटीएफ में डीएसपी के पद पर तैनात थे
शंकर कुमार झा को सरैया के डीएसपी से हटाकर पुलिस मुख्यालय पटना भेज दिया गया है
राजेश कुमार शर्मा को निगरानी विभाग से हटाकर सरैया का नया डीएसपी बनाया गया है
-मुद्रिका प्रसाद को महुआ के डीएसपी पद से हटाकर विशेष शाखा का डीएसपी बनाया गया है
नुरुल हक को पूर्णिया के डीएसपी पद से हटाकर महुआ का डीएसपी बनाया गया है
काशीनाथ मांझी को विशेष शाखा से हटाकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में भेज दिया गया है

पूरी लिस्ट देखिएDy SP transfer list- तबादले की पूरी लिस्ट

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…