दर्दनाक हादसा- खाई में गिरी बस, 6 से ज्यादा की मौत, दर्जनों घायल

0

बिहार में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां खाई में बस पलटने से आधा दर्जन से ज्यादा बस यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि दर्जन भर से ज्यादा बस यात्री घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें कई की हालत गंभीर है

क्या है पूरा मामला
सीवान के मुफस्सिल थाना के अमरोली सरसर के पास यात्रियों से भरी एक बस खाई में पलट गई. बताया जा रहा है कि स्पीड ज्यादा होने और टायर फटने की वजह से ये हादसा हुआ है . जिसमें 6 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई. जबकि दर्जन भर से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद कोहराम मच गया . हर तरफ चीख पुकार मच गई. कई लोग बस पलटने से उसके नीचे दब गए. जिन्हें बाद में निकाला गया


गोपालगंज से सीवान जा रही थी बस
पुलिस के मुताबिक गोपालगंज से सीवान आ रही थी। लेकिन अमलौरी के बीएड कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे एक गड्ढे में जाकर पलट गई. जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है. घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है

हादसे के बाद ड्राइवर फरार
सीवान के मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के मुताबिक बस का अगला टायर फट जाने के कारण चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया, जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया है. हालांकि अब तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…