
इस वक्त एक बुरी खबर नालंदा जिला से आ रही है । जहां कोरोना की वजह से एक बहुत बड़े अफसर की मौत हो गई है । जिससे प्रशासनिक महमके में शोक की लहर है ।
बिहारशरीफ SDM का निधन
बिहार शरीफ के SDM संजय कुमार की कोरोना से मौत हो गई है । उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और आज सुबह उनका निधन हो गया.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में जेडीयू नेता का सेक्स वीडियो वायरल.. ऑनलाइन सेक्स रैकेट का जाल..
1महीना पहले हुए थे भर्ती
बिहारशरीफ SDM संजय कुमार की कोरोना से मौत के बाद लोग दहशत में हैं. संजय कुमार के परिजनों ने बताया कि एक महीने पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं था. शनिवार की रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया.
इसे भी पढ़िए-फेसबुक पर प्यार हुआ, लॉकडाउन में शादी.. रेलवे स्टेशन पर प्रेमिका को छोड़कर प्रेमी फरार
बिहार में 24 घंटे में 103 मौतें
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार भले ही धीमी पड़ गई है. लेकिन मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कोरोना से 103 लोगों की मौत हुई. जबकि 4 हजार 375 लोग पॉजिटिव मिले हैं.राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट बढ़कर 92 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है.