नालंदा का इंजीनियर समेत 5 गिरफ्तार, ऐय्याशी के लिए करता था डकैती

0

नालंदा पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो ऐय्याशी के लिए डकैती करता था। इस गिरोह में बिहारशरीफ का एक इंजीनियर भी शामिल है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

क्या है पूरा मामला
नालंदा पुलिस ने बिहारशरीफ के गढ़पर से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है । जिसमें एक इंजीनियर भी शामिल है । बदमाशों के पास लूट का सोना भी बरामद हुआ है ।

पटना में ज्वेलरी शॉप में की थी लूट
पुलिस ने जिन पांच लुटरों को गिरफ्तार किया है । उसमें शामिल इंजीनियर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है । उसने पुलिस को बताया कि 5 अक्टूबर को पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पाल मार्केट स्थित ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

इसे भी पढ़िए-रात में नालंदा में हंगामा, गुस्साए लोगों ने बोलेरो को फूंका

लूट का सामान बरामद
पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर उस दुकान से लूटा गया सोना बरामद किया है जहां लुटेरों ने गलाकर बेचा था। साथ ही बदमाशों के पास से लूट की अंगूठी भी बरामद हुई थी।

बड़ी पहाड़ी का एक घर निशाने पर था
बिहारशरीफ सदर के डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि ये सभी बदमाश लूट की योजना बना रहे थे। उनके निशाने पर बड़ी पहाड़ी स्थित एक था । जहां डकैती देने का प्लान बना था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

ऐय्याशी के लिए बना लुटेरा
पूछताछ में इंजीनिर ने बताया कि वो ऐय्याशी के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। इंजीनियर रोहित ने बताया कि कैसीनो में उसने काफी रुपए उड़ा दिए थे। जिसे चुकाने के लिए उसने पटना में लूट की घटना को अंजाम दिया।

कौन-कौन गिरफ्तार
नालंदा पुलिस ने जिन 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उसमें नईसराय के रहने वाले गोपाल कुमार का बेटा रोहित राज, सकुनत कला का जीतू कुमार, गढ़पर का मोहम्मद इमरान, कतरीसराय थाना क्षेत्र के कमल विगहा का गोलू कुमार और आदित्य राज शामिल है। रोहित एयरोनॉटिकल इंजीनियर है।

क्या क्या बरामद हुए
लुटेरों के पास से 14 मोबाइल, एक पिस्तौल, दो गोली और कुछ सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।

छापेमारी टीम में कौन-कौन
छापेमारी टीम में सदर DSP डॉ. शिब्ली नोमानी, बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डीआईयू से चंदन कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…