इस्लामपुर नगर परिषद के सभी वार्डों के नतीजे घोषित.. जानिए किस वार्ड से कौन कितने वोट से जीते

0

इस्लामपुर नगरपरिषद के मुख्य पार्षद और 25 वार्डों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं । कई सीटों पर मुकाबला काफी टक्कर का रहा है। जहां जीत हार का फैसला महज 4 वोटों से हुआ । नालंदा लाइव सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देता है। आइए आपको वार्ड वाइज नतीजे बताते हैं । कहां से कौन जीते

मुख्य पार्षद कौन जीता
इस्लामपुर मुख्य पार्षद के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यहां से किरण देवी ने बड़ी मार्जिन से चुनाव जीत लिया है । किरण देवी को 7780 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर आशा कुमारी सिंह रहीं। उन्हें 4813 वोट मिले
इस्लामपुर वार्ड संख्या 1 (कोविल)
यहां से गुड्डू कुमार विजेता बने हैं उन्हें 560 वोट मिले हैं। जबकि जयकांत सिंह दूसरे नंबर पर रहे उन्हें 162 वोट ही मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 2 (कोविल)
वार्ड संख्या 2 कोविल से आरती देवी विजयी बनीं हैं। आरती देवी को कुल 261 वोट मिले। जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी धनंजय कुमार को 130 वोट मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 3 (वरडीह)
वार्ड संख्या 3 में अमरकांत कुमार ने बाजी मारी है। अमरकांत कुमार को कुल 281वोट मिले। जबकि दूसरे स्थान पर रहे मोहित कुमार को 155 वोट से संतोष करना पड़ा

इस्लामपुर वार्ड संख्या 4 (वरडीह)
वार्ड संख्या 4 में शांतनु कुमार का जादू चला है। शातंनु कुमार ने सरस्वती देवी को 70 वोटों से हरा दिया। शांतनु कुमार को 254 वोट मिले तो वहीं उनके निकट प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को 184 वोट से ही संतोष करना पड़ा

इस्लामपुर वार्ड संख्या 5 (वरडीह)
वार्ड संख्या 5 में जीत का सेहरा कांति देवी के माथे बना है । कांति देवी ने लालपरी देवी को 158 वोटों से हरा दिया। कांति देवी को 351 वोट मिले हैं। जबिक लालपरी देवी के खाते में सिर्फ 193 वोट ही आए

इस्लामपुर वार्ड संख्या 6 (मलिकसराय)
वार्ड संख्या 6 में सान्या गुप्ता ने एकतरफा मुकाबले में मैदान जीत लिया है। सान्या गुप्ता को 525वोट मिले । जबकि उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सोनी खातुन को महज 297 वोट से संतोष करना पड़ा

इस्लामपुर वार्ड संख्या 7 (मलिकसराय )
वार्ड संख्या 7 में कांटे की टक्कर हुई। यहां महज 4 वोट से ही फैसला हुआ । गुलसुम प्रवीण ने 4 वोट से संजय कुमार साहू को हरा दिया। गुलसुम प्रवीण को 290 वोट मिले जबकि संजय कुमार साहू को 286 मिले । यानि मुकाबला काफी दिलचस्प रहा ।

इस्लामपुर वार्ड संख्या 8 (अतासराय)
वार्ड संख्या 8 से रीता देवी ने चुनाव जीता है। उन्हें 595 वोट मिले । जबकि दूसरे नंबर पर अर्चना सोनी रहीं. उन्हें 345 वोट मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 9 (मलिकसराय)
वार्ड संख्या 9 में रजनीकांत सिन्हा ने चुनाव जीत लिया है । उन्हें 492 वोट मिले। जबकि दूसरे नंबर पर 374 वोट के साथ माया सिंह रहे

इस्लामपुर वार्ड नंबर 10 (काजीचक)
वार्ड नंबर 10 में दिनेश पासवान विजयी रहे। दिनेश पासवान को 371 वोट मिले । जबकि अभयानंद कुमार को 333 वोट मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 11 ( उतरी पटेल नगर)
वार्ड संख्या 11 में पुष्पा देवी ने 56 वोटों से नभीता कुमारी को हराकर चुनाव जीत लिया है । पुष्पा देवी को 228 वोट मिले। जबकि नभीता कुमारी को 172 वोट मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 12 (वरबिगहा)
वार्ड संख्या 12 में भी काफी करीबी मुकाबला हुआ। यहां भी हार जीत का फैसला महज 4 वोट से हुआ । टिंकु प्रसाद ने प्रभात कुमार को 4 वोट से पटखनी दे दी। टिंकु प्रसाद को 222 वोट मिले थे। जबकि प्रभात कुमार को 218 वोट मिले ।

इस्लामपुर वार्ड संख्या 13 (हनुमान नगर)
वार्ड संख्या 13 में प्रतिभा सिन्हा को 509 वोट लाकर चुनाव जीत गई हैं। जबकि दीपमाला कुमारी को सिर्फ 382 वोट मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 14 (राणा प्रताप नगर)
वार्ड संख्या 14 से शिवशंकर कुमार ने 44 वोट से जय कुमार को हरा दिया है । शिवशंकर कुमार को 549 वोट मिले थे। जबकि जय कुमार को 505 वोट मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 15 (मुर्गियाचक)
इस्लामपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 से संगीता कुमारी ने चुनाव जीता है। संगीता कुमारी को 305 वोट मिले। जबकि संजय कुमार सिंह को सिर्फ 256 वोट मिले।

इस्लामपुर वार्ड संख्या 16 (कजियाना)
वार्ड संख्या 16 से रेशमी देवी ने चुनाव जीता है । रेशमी देवी को 415 वोट मिले । जबकि रीता देवी को 253 वोट ही मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 17 (सत्यारगंज)
वार्ड संख्या 17 से स्वाति देवी ने चुनाव जीता है । स्वाति देवी को 483 वोट मिले । जबकि यासमीन बानो को 395 वोट मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 18 (उतरी मलहविघा)
वार्ड संख्या 18 से शहजादी खातुन ने एकतरफा जीत हासिल की है । शहजादी खातून को 416 वोट मिले। जबकि रुही प्रवीण को 210 वोट मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 19 (मलह विगहा)
वार्ड संख्या 19 से चिंता देवी ने चुनाव जीता है। चिंता देवी को 341 वोट मिले। जबकि विरेंद्र प्रसाद को 172 वोट मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 20 (उतरी मलह विगहा)
वार्ड संख्या 20 से मो. फिरोज आलम विजयी हुए हैं। मोहम्मद फिरोज आलम को 387 वोट मिले । मोहम्मद वकील आलम को 311 वोट मिले हैं

इस्लामपुर वार्ड संख्या 22 (चकसादीक)
वार्ड संख्या 22 में भी मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। यहां आमरीन पवेज सिर्फ 18 वोट से चुनाव जीते । उन्हें 340 वोट मिले थे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आफशा तरन्नुम को 322 वोट मिले थे

इस्लामपुर वार्ड संख्या 23 (खानकाह याहा मंजिल)
वार्ड संख्या 23 से जेनी जस्मिन जीती हैं। उन्हें 302 वोट मिले हैं । जबकि अकबरी खातून को 248 वोट मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 25 (माली टोला)
वार्ड संख्या 25 से शबाना खातुन ने चुनाव जीता है। शबाना खातून को 193 वोट मिले। जबकि बुल्लू देवी को सिर्फ 141 वोट ही मिले

इस्लामपुर वार्ड संख्या 26 (युद्धा नगर यादव टोला)
वार्ड संख्या 26 से कृष्णा कुमार ने चुनाव जीता है। कृष्णा कुमार को 241 वोट मिले हैं। जबकि पप्पू गोप को 229 वोट मिले।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…