
इस वक्त एक दुखद ख़बर बिहारशरीफ से आ रही है । जहां बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी है । बताया जा रहा है कि युवक का 16 अक्टूबर को अपहरण किया गया था ।
क्या है मामला
मामला बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ के मुसादपुर मोहल्ले की है । जहां से 20 साल के नीतीश कुमार का 16 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था। नीतीश की मां का नाम उर्मिला देवी है और वो बिजली विभाग में नौकरी करती हैं ।
नीतीश की मां ने क्या कहा
मृतक नीतीश की मां का कहना है कि 16 अक्टूबर को नीतीश ने कहा कि अमेजन से टेबल आया है। टेबल लाने के लिए 150 रुपया घट रहा है। जिसके बाद वो 150 रुपया देकर ऑफिस के लिए निकल गईं। इसके बाद नाती ने कॉल कर बताया कि मामा ने मैसेज किया है कि वो खंदकपर अपने दोस्त से मिलने गए हैं। देर शाम तक पुत्र नहीं लौटा तो उन्होंने उसके मोबाइल पर कॉल किया। दोनों नंबर स्विच ऑफ मिला।
50 लाख की फिरौती मांगी थी
देर रात नीतीश के मोबाइल से कॉल आया। जिसमें कहा गया कि आपका पुत्र नीतीश मेरे पास है। अगले दिन 50 लाख का इंतजाम कर लेना। पुलिस को सूचना देने पर अपहरणकर्ताओं ने पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी।
आज हत्या की पुष्टि हुई
इस बीच ख़बर आई है कि अपहरणकर्ताओं ने नीतीश की हत्या कर दी है । हत्या में एक स्कूल का संचालक भी शामिल है।