जातीय जनगणना पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी को दिया करारा जवाब

0

बिहार जातीय जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर थे । शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता होगा जिस दिन तेजस्वी यादव जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीयत पर सवाल ना उठाया हो। ऐसे में नीतीश कुमार ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और तेजस्वी यादव को इस मसले पर करारा जवाब दिया है ।

मुख्यमंत्री ने क्या कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम राज्य में जाति जनगणना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सभी के विचारों, उनके अनुभव को लेने के लिए एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करना चाहते हैं। बैठक में यह तय करने पर विचार किया जाएगा कि इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए। इससे सभी को फायदा होगा। हम इसे जल्द ही शुरू करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसे ठीक से लागू किया जाए।

तेजस्वी ने उठाए थे सवाल
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार की नीयत पर सवाल उठाया था । उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर नीतीश कुमार की नीयत ठीक नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा था कि कर्नाटक और केरल अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करवा चुके हैं। यह सही समय पर हो जाए, तो आम आदमी को फायदा पहुंचेगा।

इसे भी पढ़िए-भीषण हादसा, बस ने पहले बाइक को रौंदा फिर ट्रक से भिड़ंत,मृतक और घायलों की लिस्ट

तेजस्वी ने क्या कहा था
तेजस्वी यादव ने कहा था कि कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों ने अपने खर्च पर जातीय जनगणना करायी है। अगर यह सही समय पर हो जाता तो इससे.आम लोगों को फायदा होता। झोपड़ी मे रहने वाले और छोटे काम करने वालों को भी इससे सम्मान मिलता। लेकिन मुख्यमंत्री विधानमंडल के प्रस्ताव का भी सम्मान नहीं कर पा रहे हैं, जबकि विधानमंडल ही सर्वोपरि होता है। अगर हमारी सरकार होती तो बिना सत्ता के मोह के अपने खर्च पर जातीय जनगणना करवाते और गरीबों वंचितों को उसका हक और अधिकार देने का काम करते। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग किस से कर रहे हैं जबकि वह केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में हैं। संसद में इनके ही लोग कहते हैं कि बिहार सरकार खर्च ही नहीं करती है जिस कारण बिहार.में विकास नहीं हो रहा है। इस पर नीतीश कुमार जी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए-बिहार में नए नियोजित शिक्षकों को कितना मिलेगा वेतन.. जानिए पूरी डिटेल्स के साथ

बीजेपी-जेडीयू में एकराय नहीं
आपको बता दें कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर बिहार एनडीए में एकराय नहीं है । बीजेपी देश में जातीय जनगणना के खिलाफ है तो मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में जेडीयू इसकी मांग कर रहा है। आरजेडी भी राज्य में जातीय जनगणना की मांग लंबे समय से करती रही है। ऐसे में बिहार में बीजेपी को छोड़कर सत्‍ताधारी पार्टी और विपक्ष की सभी पार्टियां जातीय जनगणना कराना चाहती है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार के नालंदा,गया समेत 6 जिलों को मोदी सरकार का तोहफा.. जानिए कहां खुलेगा..

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने ममता बनर्जी की …