नालंदा जिला में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने एक साथ कई थानों के थानेदार का तबादला कर दिया है । जबकि एक थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।
मनोज कुमार लाइन हाजिर
नालंदा एसपी हरिप्रसाथ ने थानेदार मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। मनोज कुमार रहुई के थानाध्यक्ष थे ।
सीमा कुमारी की नई जिम्मेदारी
रहुई थाना को नया थानाध्यक्ष मिल गया है । सीमा कुमारी को रहुई का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । सीमा कुमारी बिहार थाना में दारोगा के पद पर तैनात थीं ।
तेल्हाड़ा के थानाध्यक्ष बदले गए
तेल्हाड़ा थाना के थानाध्यक्ष संदीप कुमार का तबादला कर दिया गया है । संदीप कुमार को यातायात थाना का कमान मिला है ।
विधानचंद को नई जिम्मेदारी
वहीं, विधानचंद को तेल्हाड़ा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । विधानचंद इससे पहले करायपसुराय में तैनात थे ।
थरथरी के थानाध्यक्ष बदले गए
राकेश कुमार को थरथरी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। राकेश कुमार इससे पहले बिहारशरीफ के लहेरी थाना में तैनात थे ।
माना जा रहा है कि ये तबादले जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर की गई है। आपको बता दें कि नालंदा पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है।