नालंदा में 5 पुलिस अफसरों का तबादला, 34 नए दारोगा मिले.. जानिए कहां हुई किनकी नियुक्ति

0

नालंदा के एसपी ने जिले के पांच पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है । साथ ही जिले को 34 नए दारोगा मिले हैं। जिन्हें अलग-अलग थानों में पदास्थापित किया गया है। नालंदा के एसपी हरि प्रसाथ ने इस बारे में आदेश जारी किया है।

किन-किन पुलिसवालों का तबादला
नालंदा जिला में पांच पुलिस अधिकारियों का थाना बदला गया है। महिला थाना में तैनात सीमा कुमारी को बिहार थाना भेजा गया है। वहीं, मानपुर थाना के नृपेन्द्र कुमार सिंह को बिहार थाना भेजा गया है। इसी तरह, बिहार थाना में तैनात लालबाबू मिश्रा को लहेरी, राणा प्रताप सिंह को मानपुर और राजीव रंजन ओझा को इस्लामपुर थाना भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए-खुशखबरी.. बिहार के छह शहर बनेंगे मॉडल सिटी.. लिस्ट में नालंदा के 2 शहर शामिल

34 नए दारोगा की नियुक्ति
वहीं,बिहार पुलिस एकेडमी से पासआउट 2018 बैच के 34 दारोगा को जिले के अलग-अलग थानों में पोस्टिंग की गई है ।

इसे भी पढ़िए-लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की अब तक सबसे बड़ी बगावत

किस थाने में किसकी नियुक्ति
बिहार थाना-पंकज कुमार पवन,दिनेश कुमार शाह,रजनीश कुमार,शिवम कुमार सुमन,संजीव कुमार सिंह
लहेरी थाना-रविंद्र कुमार तततवा,मिथिलेश कुमार पंडित,अजय कुमार भारती
दीपनगर थाना- राहुल कुमार
सोहसराय थाना-सत्यम कुमार
राजगीर थाना- रौशन कुमार,सुजीत कुमार,प्रभाकर कुमार झा
चंडी थाना- सुमन कुमार,शशि कुमार,राजेश कुमार ठाकुर
हिलसा थाना- रवि कुमार,अमित कुमार सिंह,अर्जुन मंडल,मोहम्मद सद्दाम हुसैन खान,धर्मेश कुमार गुप्ता
नूरसराय थाना- दीपक कुमार,मनोज कुमार
हरनौत थाना-मो.इरफान खान
गिरियक थाना-मिलन राय और रौशन कुमार
अस्थावां थाना-रवि गुप्ता,विकास कुमार
इस्लामपुर थाना-निशि कुमारी,विकास कुमार यादव,कुणाल यादव
एकंगरसराय थाना- अमित कुमार,शत्रुघ्न शाह,विकेश कुमार

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…