
नालंदा जिला में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है । जबकि करीब दर्जन भर मवेशियों की भी मौत हो गई है ।
कहां हुआ हादसा
हादसा नालंदा जिला के छबीलापुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के पास हुई है । जहां मवेशी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । हादसे में ट्रक में सवार दो मजदूर की मौत हो गई। जबकि दर्जनभर से ज्यादा मवेशियों की भी जान चली गई।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में बोलेरो ने 2 युवकों को रौंदा, मौत के बाद प्रदर्शन
कहां से कहां जा रहा था ट्रक
बताया जा रहा है कि ट्रक बक्सर जिला के चौसा से मवेशी लादकर कैमूर जिला जा रहा था। तभी छबीलापुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके दबने से दर्जनों मवेशी सहित दो मजदूर की भी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गए
इसे भी पढ़िए-कोरोना से 2 और की मौत, मरने वालों में नालंदा के JDU नेता और पुलिस इंस्पेक्टर
मृतक की पहचान हुई
मृतक की पहचान हैदर अली और रियाउद्दीन के तौर पर हुई है । जबकि मामूली रूप से घायल इकराम अली को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
आसपास के लोग ले गए मवेशी
वहीं, ट्रक पलटने के बाद सुरक्षित बचे मवेशियों को आसपास के लोग अपने साथ लेकर वहां से निकल गए।