
नालंदा जिला में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई
पहला हादसा- बोलेरो ने रौंदा
बिहारशरीफ के मामू भगीना पहाड़ के पास बेकाबू बोलेरो ने एक बाइक सवार को रौंदा डाला। जिसमें मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि घटना के बाद बोलेरो सवार गाड़ी को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में आरजेडी का धरना, मंत्री की बर्खास्तगी की मांग
दूसरा हादसा- ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा
दूसरा हादसा थरथरी के डीहा गांव के पास हुआ। जहां बेकाबू ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंदा डाला. जिसमें अस्ता गांव के रहने वाले वीरमनी यादव की मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज लोगों ने थरथरी थाने के सामने हिलसा-नूरसराय सड़क को जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि वीरमणि साइकिल से नूरसराय जा रहे थे। सलेमपुर के पास नूरसराय से हिलसा जा रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है । जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को चार लाख 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया है