ब्रेकिंग न्यूज़- बिहारशरीफ से मैट्रिक की 75 हजार कॉपियां गायब

0

गोपालगंज से मैट्रिक की कॉपियां गायब होने का मामला अभी सुलझा ही था कि अब और एक नया मामला सामने आया है। बिहारशरीफ के एक स्कूल से मैट्रिक की 75 हजार उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने की बात सामने आई है।

कैसे हुआ खुलासा
मैट्रिक की कॉपियों के गायब होने का खुलासा उस वक्त हुआ जब बिहार विद्यालय समिति की टीम पटना से मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन की कॉपी जमा लेने के लिए बिहारशरीफ के कॉलेजिएट स्कूल पहुंची। कॉलेजिएट स्कूल की प्रिंसिपल ने स्ट्रॉंग रूम का दरवाजा खोलकर देखा तो वहां पर एक भी कॉपी नहीं मिली। पूरा कमरा खाली पड़ा था। खाली पड़े कमरे को देखकर स्कूल प्रबंधक और अधिकारियों के होश उड़ गए। किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि इतनी कॉपियां आखिर गायब कैसे गई। विद्यालय में रात्रि प्रहरी नहीं रहने के कारण 75 हजार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका चोरी हो गई है। जिस कमरे में रखी गई थी उसकी खिड़की भी टूटी पायी गई और कॉपियां जहां-तहां बिखरी पायी गयीं। जिसके बाद बोर्ड ऑफिस के अधिकारी राज किशोर गुप्ता बिना कॉपियों के अपने दल बल के साथ वापस पटना लौट गए।

नालंदा एसपी और डीएम को दी गई जानकारी
बिहारशरीफ के कॉलेजिएट स्कूल की प्रिंसिपल ने आनन फानन में इसकी जानकारी नालंदा एसपी और डीएम को दी। हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने से साफ परहेज कर रहे है। लेकिन एक बात तो तय है कि यदि इस प्रकरण का पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कराई गई तो कई लोगों पर गाज गिरना तय है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…