![](https://www.nalandalive.com/wp-content/uploads/2018/05/katarisari_bdo.jpg)
नालंदा जिला के कतरीसराय प्रखंड के बीडीओ को गांव वालों ने बंधक बना लिया और जमकर नारेबाजी की। गांववालों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद उनकी बातें नहीं सुनी गई। इस भीषण गर्मी में वो बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। जबकि एक साल पहले ही उनका वार्ड नल जल योजना से जुड़ चुका है। दरअसल, पीने के पानी की किल्लत के परेशान अहियाचक गांव के महादलित टोले के सैंकड़ो लोग कतरीसराय बीडीओ के दफ्तर पहुंच गए। बीडीयो संजीव कुमार कुछ समझ पाते उससे पहले ही लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि बीडीओ के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की नल जल योजना के तहत उनके वार्ड में एक साल पहले ही बोरिंग हो चुकी है। लेकिन महादलित टोले में अभी तक पानी नहीं मिल रहा है। जबकि गांव के ही कुछ लोग गली नाली बनाने में इस बोरिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, पीएचईडी की जूनियर इंजीनियर जुली कुमारी का कहना है कि जमीन विवादित रहने की वजह से बोरिंग में अभी तक मोटर नहीं डाला गया है। इसी वजह से पानी की आपूर्ति बाधित है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि उस बोरिंग में कुछ लोग अपना मोटर डालकर निजी उपयोग कर रहे हैं ।