नालंदा में सदर अस्पताल के कर्मचारी समेत कोरोना के तीन नए मरीज मिलने से हड़कंप

0

नालंदा जिला में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नये मरीजों की चेन तलाशने में परेशानी आ रही है। जिसके कारण सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। सदर अस्पताल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है।

तीन नए मरीज मिले
नालंदा जिला में तीन नये मरीज मिलने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 174 हो गयी है। जबकि 138 लोग ठीक हो गये हैं। नये मरीजों में एक कतरीसराय की महिला प्रवासी है जो गुड़गांव से आयी थी। दूसरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में प्रतिनियुक्ति चतुर्थवर्गीय कर्मचारी और नूरसराय का तीसरा अतरामचक गांव का 22 वर्षीय युवक है।

इसे भी पढ़िए-सेल्फी के चक्कर में ताड़ के पेड़ पर चढ़ा युवक.. गिरने से मौत, हफ्ते भर बाद थी शादी

स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव आने से हड़कंप
इमरजेंसी में तैनात कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा है। इमरजेंसी में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों के साथ-साथ कोरोना में कार्यरत कर्मियों में दहशत की स्थिति है। क्लोज कांटैक्ट वाले सबसे ज्यादा चिंतित हैं। सिविल सर्जन डा. राम सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में कार्यरत कर्मी का पॉजिटिव होना यह बताता है कि कहीं न कहीं कोरोना से संक्रमित मरीज इलाज के लिए पहुंचा हो। चिकित्सकों को अब पीपीई किट पहनकर इलाज करना होगा।

इसे भी पढ़िए-कोरोना मरीज को अस्पताल ने थमाया 8 करोड़ 14 लाख का बिल.. मरीज ने क्या कहा

नहीं मिल रही संक्रमण की चेन
तीन दिनों के दौरान जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुका है। जिसमें 4 स्वास्थ्यकर्मी, 5 एक ही परिवार के सदस्य, तीन प्रवासी और शेष 9 लोग अलग-अलग गांव और मुहल्लों से हैं। इनके संक्रमण चेन का पता नहीं चल पा रहा है। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गयी है। संक्रमण चेन का पता चले बिना सामुदायिक संक्रमण रोकना मुश्किल हो जायेगा।

हरनौत में 100 लोगों का लिया सैंपल
हरनौत प्रखंड में पिछले तीन दिनों में सिरसी से दो, बराह से दो और लोहरा से एक पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद विशेष कैंप लगाकर 100 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमें सबसे अधिक बराह से 48, हरनौत बाजार से 34, टांड़ापर से सात, कोलावां से पांच, महम्मुदपुर बलवा से दो, किचनी, बस्ती, द्वारिका बिगहा और बिरमपुर से एक-एक संदिग्ध की सैंपलिंग की गई। इन सभी की रिपोर्ट तीन से चार दिन में मिलेगी। साथ ही सभी से आग्रह किया गया है कि रिपोर्ट आने तक घर में क्वारेंटाइन रहें।

राजगीर में 187 लोगों का लिया गया सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में शिविर लगाकर 187 लोगों का सैंपल लिया। जिसमें बाहर से आने वाले लोग भी शामिल हैं।

नहीं चेत रहे हैं लोग
जिले में शहर से लेकर गांव तक लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं फिर भी लोग नहीं चेत रहे हैं। शहर के बाजार हो गया गांव के बाजार सभी जगह लोग न तो सेल्फ डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क या कपड़ा से अपना नाक-मुंह ढक रहे हैं। दुकानदार-ग्राहक सभी लापरवाह बने हैं। पब्लिक वाहनों पर भी ऐसी स्थिति दिख रही है। यात्रियों को न तो सेनेटाइजर दिया जा रहा है और न ही वाहन सेनेटाइज किये जा रहे हैं। यही नहीं मास्क पहनने के लिए भी नहीं रोका टोका जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…