बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा (BPSC CDPO Prelims Exam 2022) के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. साथ ही एडमिट जारी करने का भी ऐलान कर दिया है।
कब होगी परीक्षा
बीपीएससी सीडीपीओ की प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 15 मई 2022 को होगा। इसके लिए राज्य भर में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा.
कब से मिलेगा एडमिट कार्ड
बिहार लोकसेवा आयोग सीडीपीओ (Bihar Public Service Commission BPSC) का एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी करेगा। किसी भी अभ्यर्थी को हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी. अभ्यर्थी परीक्षा के 15 दिन पहले एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
इसे भी पढ़िए-BPSC 66वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा.. जानिए
BPSC CDPO Prelims Exam:एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
– बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.In पर जाएं.
-होमपेज पर ‘BPSC CDPO Prelims Exam 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
-एक नया पेज खुलेगा.
-अब आवेदन संख्या / रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
-सब्मिट करते ही बीपीएससी सीडीपीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
-बीपीएससी सीडीपीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.
इसे भी पढ़िए-BPSC ने फिर बदली 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख.. जानिए अब कब होगी परीक्षा
BPSC CDPO Prelims Exam 2021 Pattern
बीपीएससी सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी । सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। जिसमें सामान्य विज्ञान,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाचक्र,भारतीय संस्कृति, जनजाति,अर्थव्यवस्था,भूगोल और इतिहास के जुड़े सवाल पूछे जाएंगे
सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल
बता दें कि बीपीएससी सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. बीपीएससी सीडीपीओ मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से बाद में जारी किया जाएगा.
पहले भी स्थगित हो चुकी है परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख पहले भी तीन बार स्थगित हो चुकी है। इससे पहले 6 फरवरी 2022 को परीक्षा की तारीख की घोषणा की गई थी। लेकिन अब इस बार 15 मई 2022 को परीक्षा होगी । बिहार लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ के 55 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है